You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
इथियोपिया में जुलाई से खाने को मोहताज होंगे 78 लाख लोग
संयुक्त राष्ट्र संघ ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जून महीने के खत्म होने के साथ ही इथियोपिया को 78 लाख लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई आपातकालीन खाद्य मदद खत्म हो जाएगी.
संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेंसी वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के जॉन आयलिफ़ ने कहा, "हमारा खाने-पीने का सामान जून महीने में खत्म होने जा रहा है, इसका मतलब ये है कि 78 लाख लोगों को अचानक से खाना मिलना बंद हो जाएगा."
'सेव द चिल्ड्रन' संस्था से जुड़े जॉन ग्राहम ने कहा, "जब खाना खत्म हो जाएगा तो हमें नहीं पता कि क्या होगा. खाने की बुनियादी चीज़ों के बिना ख़तरनाक कुपोषण की समस्या सामने आएगी, क्योंकि लोगों को खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा होगा. ये बच्चे गंभीर कुपोषण के शिकार हो जाएंगे जो बेहद खतरनाक स्थिति होगी."
सरकार मांग रही है मदद
इथियोपिया की सरकार और कई अन्य स्थानीय संगठनों ने दुनिया के तमाम दानदाताओं से मदद मांगी है, लेकिन वे अनसुने कर दिए जाने की आशंका से डरे हुए हैं क्योंकि दुनिया में तमाम जगह मानवता का संकट पैदा हो रहा है.
संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया, दक्षिणी सूडान, यमन और सोमालिया में चल रहे अकाल को 1945 के बाद दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संकट कहा है.
हाल के सालों में इथियोपिया की सरकार ने सूखे से निपटने में सफलता पाई है लेकिन अभी तक सरकार के पास अपने दम पर सूखे से निपटने के लिए पर्याप्त धन नहीं है.
बीते दो सालों में सरकार ने 381 मिलियन डॉलर की राशि सूखे से निपटने के लिए आवंटित की थी लेकिन अब तक सूखे का संकट बना हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)