ईरान संसद हमला: 12 लोगों की मौत

वीडियो कैप्शन, तेहरान में संसद के भीतर और धार्मिक नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी की मज़ार पर गोलीबारी हुई है.

ईरान की राजधानी तेहरान में संसद के भीतर और ईरान के पूर्व धार्मिक नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी की मज़ार पर हुई गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई है.

मुख्य बातें:

  • स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि इस हमले में तीन महिलाएं और एक पुरुष हमलावर शामिल था. इनमें से कुछ को सुरक्षाबलों ने ज़िंदा गिरफ़्तार किया है.
  • दोनों हमलों को मिलाकर करीब दर्जन भर लोग घायल भी हुए हैं.
  • स्थानीय प्रशासन ने संसद के भीतर लोगों को बंदी बनाए जाने की ख़बर का खंडन किया है.
  • इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
  • हमले के दौरान सभी सांसद ईरानी संसद के भीतर ही मौजूद थे.
ईरान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ईरानी संसद का मेन हॉल

संसद परिसर में गोलीबारी की ख़बर के साथ इस हमले के शुरुआती अपडेट आए थे, लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद यह साफ़ हो गया था कि यह ईरानी संसद पर एक सुनियोजित हमला है.

ईरानी संसद

इमेज स्रोत, EPA

तस्मीन न्यूज़ ने ईरानी संसद भवन की खिड़की से बाहर की तरफ गोलियां चलाते एक व्यक्ति की तस्वीर जारी की थी.

ईरानी संसद

इमेज स्रोत, EPA

IRNA न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, अयातुल्लाह ख़ुमैनी की मज़ार के बाहर एक बैंक के सामने एक हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया.

ईरान की ही लेबर न्यूज़ एजेंसी का कहना है कि दो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है.

ईरानी संसद

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ईरानी संसद की एक फ़ाइल तस्वीर

इस हमले में एक सिक्योरिटी गार्ड की भी मौत हुई है.

आयतोल्लाह ख़ुमैनी की दरगाह की एक फ़ाइल तस्वीर

इमेज स्रोत, AFP

'IS ने फ़रवरी-मार्च में कही थी हमले की बात'

कथित चरपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट इसी साल कई बार ईरान के भीतर हमला करने की बात कह चुका था.

फ़रवरी और मार्च में इस्लामिक स्टेट के साप्ताहिक अरबी अख़बार अल-नाबा ने अपने पहले पन्ने पर संपादकीय लिखे थे, जिनमें ईरान के अल्पसंख्यक सुन्नी मुसलमानों को ईरानी सरकार के ख़िलाफ़ विद्रोह करने के लिए उकसाया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)