लंदन हमला: 12 गिरफ्तार, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

लंदन में हुए हमलों के बाद 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस हमले में सात लोग मारे गए और 48 घायल हुए हैं.

पूर्वी लंदन के बार्किंग इलाके में ये गिरफ्तारियां एक फ़्लैट में पुलिस की छापेमारी के बाद हुई है. ये फ़्लैट मारे गए तीन हमलावरों में से एक का था.

चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट ने हमलों की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है.

उधर, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने लंदन हमले की निंदा करते हुए कहा है कि अब वक्त आ चुका है कि हम कहें कि बहुत हो गया.

शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 9 बजकर 58 मिनट पर एक तेज रफ्तार से आती वैन ने लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारी थी.

वैन से तीन लोग बाहर निकले और नजदीक के बरो मार्केट में उन्होंने लोगों पर छूरे से हमला किया था.

प्रधानमंत्री मे ने कहा है कि आतंकवाद निरोधी रणनीति की समीक्षा की जाएगी.

बीते तीन महीनों में लंदन में ये तीसरा हमला है.

इस हमले के बाद ज्यादातर राजनीतिक पार्टियों ने राष्ट्रीय चुनाव के लिए जारी प्रचार को रोक दिया है .

घटना के समय मौका-ए-वारदात पर मौजूद बीबीसी संवाददाता हॉली जोन्स ने बताया कि वैन की रफ़्तार 50 मील प्रति घंटे की रही होगी.

एक चश्मदीद गवाह ने बीबीसी को बताया कि उसने एक हमलावर को एक महिला को 15 से 20 बार चाकू मारते वक्त 'ये अल्लाह के लिए है' चिल्लाते हुए सुना.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)