You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'क़ायदे आज़म आओ ज़रा तुम देखो अपना पाकिस्तान'
पाकिस्तान के मशहूर टीवी होस्ट और अभिनेता साहिर लोधी भाषण प्रतियोगिता में शामिल एक लड़की पर बुरी तरह से भड़क गए.
लड़की अपने भाषण में पाकिस्तान में महिलाओं से होने वाले भेदभाव और ज़ुल्म को लेकर काफ़ी ख़फ़ा थी. उसने अपने भाषण में पाकिस्तान की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. तभी साहिर ने बीच में ही लड़की को चुप करा दिया.
ये सब पाकिस्तान के एक निजी न्यूज़ चैनल पर लाइव था. इस शो की पाकिस्तान में ख़ूब चर्चा हो रही है. पाकिस्तान में ट्विटर पर साहिर लोधी को लेकर चर्चा गर्म है. वह पाकिस्तान में ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं.
लड़की अपने भाषण में बोल रही थी, ''मैं उस मुल्क में रहती हूं जहां औरतों की आवाज़ दबा दी जाती है. इस मुल्क में औरतों को इंसाफ नहीं मिलता. हमें कभी ज़िंदा दफ़्न कर दिया गया तो कभी क़ुरान से शादी करा दी गई. कभी दो चार क़िताबें पढ़ने पर ज़ुल्मों सितम सहना पड़ा.''
उसने अपने भाषण में कहा, ''लोग कहते हैं कि बराबरी का ज़माना है. अरे, कैसी बराबरी! कहां की बरारबरी? मैं आज नौकरी करना चाहूं तो दरिंदगी की भेंट चढ़ना पड़ता है. मैं इस क़ौम की हर वो बेटी हूं जो चंद पैसे कमाने के लिए घर से निकलती हूं तो उसकी इज्ज़तों हुर्मतों का सौदा होता है. यहां पसंद की शादी करने पर तेजाब फेंक दिया जाता है. यहां चंद पैसों के लिए 80 साल के बूढ़े से शादी करनी पड़ती है.''
उस लड़की ने कहा, ''ऐसे में दिल से एक ही शख़्स को पुकारने का मन करता है कि चोर-लुटेरे क़ातिल सारे शहर के चौकीदार हुए हैं, हिर्सो हवस के मतवाले भी धरती के हक़दार हुए हैं, कोई नहीं ये देखने वाला, कोई नहीं ये पूछने वाला कि किन हाथों सौंप गए तुम दिल से प्यारा पाकिस्तान, क़ायदे आज़म आओ ज़रा तुम देखो अपना पाकिस्तान. इस मुल्क में कभी औरतों का कत्ल कर दिया जाता है तो कभी उसकी इज्ज़त से खेला जाता है.''
उस लड़की के भाषण पर लोगों ने जमकर ताली बजाई.
लड़की के इतना बोलते ही साहिर लोधी बुरी तरह से भड़क गए. साहिर ने कहा, ''आपकी मेरी जंग हो जाएगी. अब रूक जाइए. आपलोगों ने किस बात पर ताली बजाई? आप हमें बताइए कि किस बात पर ताली बजाई? इस बात पर हमने क़ायदे आज़म को ललकारा है कि वो अपने पाकिस्तान को आकर देखें. मुझे अफसोस है. आपमें से किसको इतनी हिम्मत है कि एक शख़्स जिसने आपको पाकिस्तान दिया है, जिसके लिए लाखों लोग शहीद हुए और जब पाकिस्तान बन गया तो उसे ललकार रहे हैं. क्या हम क़ायदे आज़म को ब्लेम करेंगे. कर सब हम रहे हैं और ब्लेम क़ायदे आज़म को करेंगे?''
ट्विटर पर साहिर लोधी को लेकर ख़ूब चर्चा हो रही है. कई लोग तारीफ़ कर रहे हैं तो ज़्यादातर लोगों ने साहिर को निशाने पर लिया है. शाह नाम के एक ट्विटर हैंडलर ने लिखा है, ''उस लड़की ने क़ायदे आज़म का अपमान नहीं किया है. साहिर लोधी ने ख़ुद को ज़्यादा देशभक्त दिखाने की कोशिश की है.''
मिर्ज़ा उस्मान ने लिखा है, ''साहिर उस लड़की को समझने में नाकाम रहे.'' वहीं अब्दुल क़याम ने लिखा है, ''साहिल लोधी ने बढ़िया ड्रामा फैलाया.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)