वेनेज़ुएला: वायलिन है इस शख़्स का हथियार

प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, AFP

वेनेज़ुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार के ख़िलाफ़ अप्रैल से प्रदर्शनों का दौर जारी है. सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों की बीच हिंसक झड़पें भी लगातार हो रही हैं.

इन प्रदर्शनों में एक वायलिन बजाने वाले युवक की चर्चा वेनेज़ुएला में सोशल मीडिया पर छाई है.

वुइली आर्टेगा सरकार के खिलाफ़ हो रहे प्रदर्शनों में वायलिन पर धुनें बजाकर अपना विरोध जताते दिखते हैं.

लेकिन बुधवार रात वेनेज़ुएला में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो भीगी आंखों के साथ हाथों में टूटे हुए वायलिन लिए नज़र आ रहे हैं.

कथित तौर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनका वायलिन तोड़ दिया था.

लेकिन विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें वायलिन बजाते देख उनके प्रशंसकों की संख्या भी बढ़ी है और ये प्रशंसक उनके नए वायलिन ख़रीदने के पैसा जुटाने में मदद करना चाहते हैं.

आर्टेगा

इमेज स्रोत, CHECK

ट्विटर पर वुइली आर्टेगा ने एक वीडियो संदेश पोस्ट अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान उनका फ़ोन खो गया लेकिन सोशल नेटवर्क पर कई लोगों ने उन्हें संदेश भेजकर मदद की पेशकश की है.

उन्होंने कहा कि वो किसी से चंदा नहीं लेंगे.

आर्टेगा

इमेज स्रोत, AFP

इससे पहले उन्होंने स्थानीय पत्रकारों को बताया," मैं प्रदर्शन के दौरान धुन बजा रहा था तभी नेशनल गार्ड्स के मोटरसाइकिल सवार सुरक्षा कर्मियों ने वायलिन को उसकी तारों से खींच लिया. ''

वुइली ने बताया कि जब उन्होंने वायलिन नहीं छोड़ा तो नेशनल गार्ड के एक सदस्य ने उनके हाथ से वायलिन छीन लिया और वो गिर पड़े, उनके पैर में चोट लगी.

लेकिन फिर मांगने पर नेशनल गार्ड ने उन्हें वायलिन लौटा दिया.

आर्टेगा

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, वुइली आर्टेगा अक्सर वेनेज़ुएला के झंडे से मेल खाते पीले, नीले और लाल रंग के कपड़ों में नज़र आते हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के प्रतीक के तौर पर उभरे हैं

वेनेज़ुएला में अप्रैल महीने से लगभग हर दिन सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं और कम से कम 55 लोगों की प्रदर्शन में हो रही हिंसा में मौत हो चुकी है.

वेनेज़ुएला के गहराते आर्थिक और राजनितिक संकट के कारण महंगाई दर चरम पर है और अपराध में बढ़ोतरी हुई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)