बलात्कार करके पाकिस्तान भागने वाले को 9 साल की जेल

अमर मेहराज

इमेज स्रोत, WEST MIDLANDS POLICE

इमेज कैप्शन, अमर मेहराज

इंग्लैंड में 17 साल की एक लड़की से बलात्कार करके पाकिस्तान भाग जाने वाले एक शख़्स को नौ साल क़ैद की सज़ा सुनाई गई है.

29 साल के अमर मेहराज उन चार लोगों में शामिल थे जिन्होंने जुलाई 2009 में वेस्ट मिडलैंड्स के ओल्डबरी में यह अपराध किया था.

घटना के बाद अमर पाकिस्तान भाग गए थे. लेकिन नवंबर में बर्मिंघम एयरपोर्ट पर उन्हें पकड़ लिया गया.

पुलिस ने बताया कि अमर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें नौ साल नौ महीने के लिए जेल भेज दिया गया. बाक़ी तीन अपराधियों को 2010 में ही जेल हो गई थी.

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के मार्क टिमिंग्स ने कहा, ''यह एक असुरक्षित लड़की के ख़िलाफ़ किया गया एक घिनौना अपराध था. लड़की का यौन शोषण करने से पहले उसे ड्रग्स और शराब पिलाई गई थी.''

उन्होंने कहा, ''नौजवानों को नुकसान से बचाना वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस और इसकी सहयोगी एजेंसियों की प्राथमिकता है और हम यौन अपराधों को बहुत गंभीरता से लेते हैं.'

उन्होंने कहा, 'यह केस उदाहरण है कि हम अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाकर ही छोड़ते हैं. मेहराज को उसका अंजाम मिल चुका है.'

ओल्डबरी के जाइल्स रोड पर रहने वाले मेहराज को बर्मिंघम की क्राउन अदालत ने शुक्रवार को सज़ा सुनाई. इससे पहले हुई सुनवाई में उन्होंने अपना जुर्म क़बूल कर लिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)