वेंडिंग मशीन जो रुपये खाती है, कार उगलती है

इमेज स्रोत, Reuters
आपने चॉकलेट ख़रीदने के लिए वेंडिंग मशीन में 50 रुपये डाले और नोट फंस जाए तो सांस भी अटक जाती है. दुआ कीजिए कि सिंगापुर की वह विशालकाय वेंडिंग मशीन आपके साथ ऐसा न करे.
आपने वेंडिंग मशीनों से चिप्स, स्नैक्स और चॉकलेट ख़रीदे होंगे. लेकिन अब इसी तरीक़े से कार भी ख़रीदी जा सकती है.
यह 148 फ़ुट का लग्ज़री कार डिस्पेंसर है. समझ लीजिए कि 15 मंज़िलों की शीशे की वेंडिंग मशीन है, जहां लेम्बोर्गिनी से लेकर फ़ेरारी तक 60 शानदार स्पोर्ट्स कारें रखी गई हैं.
ग्राहक एक ऐप्लीकेशन के ज़रिये मनपसंद की कार चुनते हैं. दो मिनट में कार नीचे आ जाती है.
लेकिन यह बेशक़ीमती चीज़ें बेचने वाली इकलौती वेंडिग मशीन नहीं है. इस वाली से 24 कैरेट की सोने की ईंटे निकलती हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
और बेवर्ली हिल्स की यह मशीन आपको 'इम्पीरियल बेलुगा कैवियार' (मछली के अंडों से बनी डिश) 500 डॉलर यानी करीब 32 हज़ार रुपये में बेचती है.

इमेज स्रोत, Twitter
और ये लंदन की शैंपेन बेचने वाली वेडिंग मशीन है. 18 पाउंड यानी क़रीब 1500 रुपये मशीन को भेंट चढ़ाइए और 200 एमएल की बोतल ले जाइए.

इमेज स्रोत, Twitter
और ये सबसे कीमती चीज़ें बेचने वाली मयामी की सेमी-ऑटोमेटेड वेंडिंग मशीन है. यहां 24 कैरेट सोने की हथकड़ियों से लेकर क़रीब एक करोड़ की बेंटले कारें और क़रीब 7.7 करोड़ के पेंटहाउस तक ख़रीदे जा सकते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












