सज्जन जिंदल और नवाज़ शरीफ़ की मुलाक़ात 'बैक चैनल डिप्लोमेसी'

इमेज स्रोत, EPA
- Author, आसिफ़ फारुक़ी
- पदनाम, बीबीसी उर्दू संवाददाता, इस्लामाबाद
पाकिस्तान सरकार और सेना के आला अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के साथ भारतीय व्यापारी सज्जन जिंदल की हालिया अनौपचारिक मुलाक़ात 'बैक चैनल डिप्लोमेसी' का हिस्सा थी.
भारत में राजनीतिक प्रभाव रखने वाले अरबपति व्यापारी सज्जन जिंदल ने अपने कुछ मित्रों और रिश्तेदारों के साथ पिछले महीने पाकिस्तान में ही नवाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात की थी.
तब पाकिस्तान के विदेश विभाग ने इसे अनौपचारिक और व्यक्तिगत मुलाक़ात बताते हुए ज्यादा कुछ बताने से मना कर दिया था.

इमेज स्रोत, Twitter
इसी तरह प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम शरीफ़ ने भी ट्विटर पर कहा था कि सज्जन जिंदल उनके पिता के पुराने मित्र हैं और दो दोस्तों की मुलाक़ात को ग़लत रंग ना दिया जाए.
लेकिन कुछ महत्वपूर्ण आधिकारिक सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने अपनी एक हालिया बैठक में आर्मी चीफ़ क़मर जावेद बाजवा से कहा कि सज्जन जिंदल कुछ भारतीय अधिकारियों के इशारे पर उनसे मिले थे और ये बैठक भारत-पाक के बीच तनाव कम करने की कोशिशों का हिस्सा है.

इमेज स्रोत, AFP
दूसरी ओर सैन्य नेतृत्व ने भी सज्जन जिंदल की प्रधानमंत्री से मुलाक़ात पर अपने अधिकारियों को विश्वास में लिया है और बताया है कि ये मुलाक़ात 'बैक चैनल डिप्लोमेसी' का हिस्सा है.
नवाज़ शरीफ़ और सज्जन जिंदल की मुलाक़ात पर पाकिस्तान में कुछ हलकों में चिंता जताई गई है.

इमेज स्रोत, EPA
हालांकि पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि 'भारतीय जासूस' कुलभूषण जाधव को दोनों देशों के बीच भविष्य में किसी 'चैनल' के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
सैन्य नेतृत्व का रुख़ है कि कुलभूषण जाधव पर कोई लेन-देन नहीं होगा और आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई के बाद मामलों को तार्किक अंजाम पर पहुंचाया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












