You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
फ़्रांस के सामने चुनौतियां और मैक्रों का एजेंडा
फ़्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के मतगणना रुझनों में उदारवादी मध्यमार्गी इमैनुएल मैक्रों की जीत तय हो गई है. उनकी प्रतिद्वंद्वी मरी ल पेन को 34 फ़ीसदी वोट मिले हैं. आइए जानते हैं कि फ़्रांस के सामने जो प्रमुख मुद्दे इस समय हैं उनपर नव निर्वाचित राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी प्रतिद्वंद्वी मरी ल पेन की राय क्या राय रही है.
शरणार्थी
मैक्रों
यूरोपीय संघ का 5000 बॉर्डर गार्ड्स की फोर्स गठित करना.
फ़्रांसीसी राष्ट्रीयता हासिल करने के लिए फ्रैंच भाषा के ज्ञान को अनिवार्य करना.
फ्रांस की धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के बारे में सभी धर्मगुरुओं को विस्तृत प्रशिक्षण देना.
मरी ल पेन
सभी प्रकार के ग़ैरक़ानूनी प्रवासन को रोकना, सीमा नियंत्रण लागू करना और प्रवासियों की संख्या को सालाना दस हज़ार तक सीमित करना.
सभी विदेशी अपराधियों और इस्लामी चरमपंथियों से संबंध रखने वाले लोगों को स्वतः वापस भेजना. कट्टरवादी मस्जिदों को बंद करना.
सिर्फ़ उन्हीं लोगों को शरण देना जो विदेशों में फ़्रांस के दूतावासों में शरण के लिए आवेदन दें.
अर्थव्यवस्था
मैक्रों
बजट में 60 अरब यूरो की बचत करना ताक़ि फ्रांस यूरोपीय संघ के जीडीपी के तीन प्रतिशत राजकोषीय घाटे की सीमा के भीतर रहे.
अगले पांच सालों के दौरान पर्यावरण सुधारों, प्रशिक्षण, डिजिटल इनोवेशन और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में 50 अरब यूरो का निवेश
कॉर्पोरेशन टैक्स को 33 फ़ीसदी से घटाकर 25 फ़ीसदी करना
मरी ल पेन
सार्वजनिक क्षेत्र के ठेकों में फ्रांसीसी कंपनियों को प्राथमिकता देना और "समझदार संरक्षणवाद" लागू करना.
व्यापार के लिए साझा मुद्रा यूरो का इस्तेमाल जारी रखना, घरेलू व्यापार में फिर से फ़्रांसीसी मुद्रा फ्रैंक को शुरू करना.
ब्याज दर कम करके छोटे कारोबार के लिए अधिक ऋण देना
यूरोपीय संघ
मैक्रों
यूरोपीय संघ में यूरोज़ोन के लिए अलग से बजट, सुधार लागू करना.
ब्रेक्ज़िट वार्ता में ये सुनिश्चित करना कि यूरोपीय संघ के एक बाज़ार के नियम सभी व्यापार सहयोगियों के लिए लागू हों
यूरोपीय संघ कनाडा समझौते-सेटा, जैसे मुक्त व्यापार समझौतों को बढ़ावा देना
मरी ल पेन
यूरोपीय संघ से फ़्रांस को शक्तियां वापस देने के लिए सुधार लागू करने के लिए वार्ता करना. फ्रांस की यूरोपीय संघ में सदस्यता को लेकर जनमतसंग्रह कराना.
सीमा पर पूर्ण नियंत्रण लागू करना, शेनजेन मुक्त सीमा व्यवस्था को छोड़ना, 6 हज़ार नए कस्टम अधिकारी तैनात करना
यूरोपीय संघ के कर्मचारी निर्देशों को रद्द करना ताकि फ्रांस में विदेशी कामगारों से स्थानीय लोगों की प्रतिस्पर्धा कम हो
सुरक्षा
मैक्रों
दस हज़ार नए पुलिसकर्मी भर्ती करना.
पंद्रह हज़ार अतिरिक्त क़ैदियों को रखने के लिए जेलों का विस्तार करना.
यूरोपीय संघ डिफ़ेंस फंड शुरू करना ताक़ि साझा सैन्य प्रोजेक्ट किए जा सकें. यूरोपीय संघ का स्थायी मुख्यालय स्थापित करना.
मरी ल पेन
पंद्रह हज़ार नए पुलिसकर्मी भर्ती करना
जेलों में 40 हज़ार अतिरिक्त क़ैदी रखने के लिए जगह बनाना
फ़्रांस के नेटो की कमांड व्यवस्था से बाहर निकालना और पचास हज़ार नए सैनिक भर्ती कर फ़्रांसीसी सुरक्षाबलों की संख्या को 2007 के स्तर पर लाना.
शिक्षा
विशेष ज़रूरतों वाले स्थानों, ख़ासकर ग़रीब इलाक़ों में शिक्षक-छात्र अनुपात को 1:12 करना.
बच्चों के मोबाइल इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाना
18 वर्ष का होना पर प्रत्येक छात्र को किताबों, सिनेमा और थिएटर पर ख़र्च के लिए 500 यूरो का 'सांस्कृतिक पास' देना.
मरी ल पेन
फिर से मूल की ओर लौटना, कक्षाओं में फ्रैंच, इतिहास और गणित की पढ़ाई पर ज़ोर देना.
शिक्षकों के प्रति सम्मान और स्कूलों में यूनिफ़ॉर्म को फिर से लागू करना
स्कूलों के 'सेक्युलर ज़ोन' को सामाजिक संघर्ष से मुक्त करना.