You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्या उत्तर कोरिया की मिसाइलें नकली हैं?
- Author, अन्ना डोबेल
- पदनाम, न्यूज़बीट डिजिटल एडिटर
उत्तर कोरिया बीते कई हफ्तों से अमरीका को परमाणु बम से हमला करने की धमकी दे रहा है. लेकिन अब अमरीकी सेना के एक पूर्व अधिकारी ने उत्तर कोरिया के हथियारों और मिसाइलों को नकली करार दिया है.
अमरीका सेना के खुफिया विभाग में काम कर चुके माइकल प्रीजेंट ने दक्षिण पंथी टीवी चैनल फ़ॉक्स न्यूज़ पर कहा कि परेड के दौरान दिखाई गई कईं बंदूकें तो हंसने लायक हैं. उन्होंने कहा है कि कुछ बंदूकें और मिसाइलें असली नहीं थीं.
उत्तर कोरिया ने बीते 15 अप्रैल को राजधानी प्योंगयोंग में परेड निकालकर अपने हथियारों का प्रदर्शन किया था.
हालांकि, अपने देश के शक्ति प्रदर्शन में नकली हथियारों का इस्तेमाल नया नहीं है.
लेकिन चाटम हाइस में एशिया प्रोग्राम के असिस्टेंट हेड जेम्स हेना का कुछ और मानना है. वो कहते हैं कि इस समय दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की वजह मौजूदा अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप हैं.
वे कहते हैं, "अमरीकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया की परमाणु धमकी से निपटने की कसम खाई है.
"उत्तर कोरिया के मामले में नकली हथियार एक बात है लेकिन वहां 10 लाख सैनिक हैं. ये बात नहीं है कि उत्तर कोरिया सोचता है कि वह अमरीका को हरा देगा लेकिन सवाल ये है कि अगर हमला होता है तो वे क्या करेंगे?"
जेम्स हेना कहते हैं कि उत्तर कोरिया की कुछ मिसाइलों में नए तरह की क्षमताएं दिखीं. उनकी वजह से उत्तर कोरिया का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और वो साफ कह रहे हैं कि हम आगे बढ़ रहे हैं और आपसे डरते नहीं हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)