सीरिया के ख़िलाफ़ संभावित सैन्य अभियान पर बातचीत

अंतिम संस्कार

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका से आ रही ख़बरों के मुताबिक सीरिया के ख़िलाफ़ संभावित सैन्य अभियान को लेकर पेंटागन और व्हाइट हाउस में विस्तृत बातचीत चल रही है. रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई विमानों को उड़ने न देना और नागरिकों के लिए सुरक्षित ठिकाने बनाने जैसे कदमों पर विचार हो रहा है.

अमरीका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि सीरिया के भविष्य में राष्ट्रपति बशर अल असद का कोई रोल नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि मंगलवार को संदिग्ध रासायनिक हमला गंभीर मुद्दा है जिसका जवाब भी उतना ही गंभीर होना चाहिए.

अमरीका का बदला रुख़

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

पिछले हफ़्ते अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि राष्ट्रपति असद को हटाना अमरीका की सीरिया नीति का अब हिस्सा नहीं है.

लेकिन सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले की ख़बरों के बाद से ही अमरीका का रुख़ बदल गया है.

संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की प्रतिनिधि नेकी हेली ने बुधवार को रूस को भी आड़े हाथों लिया था. रूस ने रासायनिक हमले को लेकर सीरियाई सरकार पर लगे आरोप को ख़ारिज किया है.

बीमार बच्चा

इमेज स्रोत, AFP

वहीं तुर्की का कहना है कि मंगलवार को सीरिया में हमले के बाद पीड़ितों के शरीर की जांच से इस बात की पुष्टी होती है कि वहां रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ था.

तुर्की के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक़ जिस तत्व का इस्तेमाल किया गया वो संभवत: सैरिन था.

सीरिया

इमेज स्रोत, Reuters

इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि संदिग्ध रासायिक हमलों में मारे जाने वाले लोगों में बच्चों की संख्या 27 हो गई है. सीरिया सरकार ऐसे हमले से इनकार कर रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)