क्यों हाथ पकड़ कर फ़ोटो खिंचवा रहे हैं पुरुष ?

नीदरलैंड्स में रविवार को दो समलैंगिक पुरुषों पर कथित हमले के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरों की बाढ़ आ गई है जिसमें पुरुष एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं.

समलैंगिक पुरुषों पर कथित हमले की ख़बर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर #handinhand और #allemannenhandinhand ट्रेंड करता रहा.

नेता और मशहूर हस्तियां ही नहीं, नीदरलैंड्स के उप प्रधानमंत्री भी इस अभियान में जुड़ गए.

उप प्रधानमंत्री लोडेवाइक फ्रांस आशर ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो एक अन्य पुरुष का हाथ पकड़े नज़र आ रहे हैं.

नीदरलैंड्स के अलावा कई जगहों पर नेता, जानी-मानी हस्तियां और फ़ुटबॉल के दिग्गज होमोफ़ोबिया या समलैंगिकता से डर के ख़िलाफ़ अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं.

35 साल के जास्पर वेर्नेस सेवरतन और 31 साल के रॉनी सेवरतन वेर्नेस का कहना है कि उन पर नीदरलैंड्स के दक्षिणी शहर आर्नहेम में रविवार सुबह कुछ लोगों ने हमला कर दिया.

इस घटना के बारे में नीदरलैंड्स के एक कार्यक्रम पॉ में बताया गया कि दोनों ने हाथ पकड़े जिसके बाद उन पर कथित हमला किया गया.

हालांकि संदिग्ध हमलावरों में से एक के वकील ने इस कार्यक्रम में कहा था कि पहले समलैंगिक जोड़े की तरफ़ से हमला किया गया लेकिन समलैंगिक पुरुषों ने इस आरोप से इनकार किया है.

नीदरलैंड्स में मीडिया के मुताबिक पिछले हफ़्ते एमस्टरडैम और आइंटहोवन में भी समलैंगिकता के आधार पर हमलों की शिकायतें सामने आ चुकी हैं.

नीदरलैंड्स 2011 में समलैंगिक शादियों को कानूनी दर्जा देने वाला पहला देश बन गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)