You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कीचड़ के फिसलनदार गड्ढे से इस तरह बच निकले हाथी
कीचड़ से भरे फिसलनदार गड्ढे से 11 हाथी एक एक कर बाहर निकल आए.
कंबोडिया के मंडलकिरि प्रांत के केव सेइमा वन्यजीव अभयारण्य में हाथियों का एक झुंड पानी पीने गया. लेकिन वे हाथी बमबारी से बने एक गड्ढे में फंस गए.
वह गड्ढा पानी और कीचड़ से लबालब था, वहां ज़बरदस्त फिसलन थी और हाथी जैसे भारी भरकम जीव के लिए बाहर निकलना वाकई मुश्किल था.
प्रजनन के लिए अहम
स्थानीय लोगों ने रस्सियों और तरह तरह के पौधों से हाथियों की मदद की.
वन्यजीव संरक्षण सोसाइटी के तकनीकी सलाहकार तान सेता ने कहा कि किसी किस्म की दुखद घटना से बचने के लिए सभी लोग एकजुट हो गए.
उन्होंने कहा, "इस झुंड में तीन वयस्क हथिनी और अलग अलग उम्र के आठ किशोर हाथी थे."
उन्होंने आगे जोड़ा, "ये हाथी केव सेइमा वन्यजीव अभयारण्य में प्रजनन के लिए काफ़ी अहम हैं."