ट्रंप राज में भी जारी रहेगा ओबामाकेयर

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि फ़िलहाल पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के समय पास किया गया हेल्थकेयर क़ानून 'ओबामाकेयर' लागू रहेगा.
नया हेल्थकेयर बिल पास करवाने में असफल रहने के बाद इसे वापस ले लिया गया है.
ट्रंप ने इसके लिए डेमोक्रेट सदस्यों को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा कि 'ओबामाकेयर अपने आप नष्ट हो जाएगा.'
ट्रंप ने कहा कि ओबामाकेयर को रद्द करने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने की इस कोशिश के दौरान उन्होंने 'बहुत कुछ सीखा है.'
उन्होंने संकेत दिया कि अब वो टैक्स सुधार की ओर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.

इमेज स्रोत, Reuters
शुक्रवार को नए हेल्थकेयर बिल पर वोटिंग के ठीक पहले बिल वापस ले लिया गया. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण रिपब्लिकन सदस्यों के बीच मतभेद था.
दोनों सदनों, हाउस और सीनेट में रिपब्लिकन सदस्यों का बहुमत है, लेकिन कई ख़बरों में कहा गया है कि 28 से 35 रिपब्लिकन सदस्य ट्रंप के नए मसौदा बिल के ख़िलाफ़ थे. हालांकि ट्रंप ने रिपब्लिकन सदस्यों को इसके प्रति अगाह किया था.

इमेज स्रोत, Reuters
नए बिल को लेकर जनता में भी नाराज़गी दिखी थी. एक हालिया सर्वे में केवल 17 प्रतिशत लोगों ने इसे सही ठहराया था. अंतिम क्षणों में बिल वापस लिए जाने के क़दम को ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
इस बिल में निम्न आय वर्गों के मद में भारी कटौती का प्रस्ताव किया गया था, हालांकि पॉलिसी न लेने वालों पर पेनल्टी के प्रावधान को हटा लिया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












