'ओबामाकेयर' से भारत को फ़ायदा

अमरीका में स्वास्थ्य सेवाएं भले ही अव्वल दर्जे की हों, लेकिन ऊंचे दाम और मेडिकल इन्श्योरंस की दिक्कतों की वजह से सभी अमरीकी उनका फायदा नहीं उठा सकते.

तीन करोड़ से अधिक नए अमरीकी मरीज़ों तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के लिए बनी योजना ओबामाकेयर को लेकर देश में जनमत दो टुकड़ों में बँट गया है.

दिलचस्प बात ये है कि ओबामाकेयर कही जाने वाली अरबों डॉलर वाली यह योजना सस्ती भारतीय दवाइयों पर काफ़ी हद तक निर्भर है, जिससे भारतीय दवा उद्योग को ख़ासा फ़ायदा होने की उम्मीद है.

वाशिंगटन से ब्रजेश उपाध्याय की रिपोर्ट--