लंदन में 'आतंकवादी घटना', पांच की मौत

इमेज स्रोत, AP
स्काटलैंड यार्ड पुलिस के मुताबिक़ लंदन में ब्रितानी संसद के बाहर हुई 'आतंकी घटना' में पांच लोगों की मौत हो गई है जिनमें एक पुलिस अफ़सर भी शामिल है.
पुलिस के मुताबिक़ संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है.
पुलिस इसे आतंकवादी घटना मान रही है. उसका कहना है कि घटना में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं और आतंकवाद निरोधी अभियान चल रहा है.

इमेज स्रोत, @SushmaSwaraj
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, "मैं भारतीय उच्चायोग से लगातार संपर्क में हूं. अब तक किसी भारतीय के घायल होने की ख़बर नहीं है.
लंदन में हमले के समय की तस्वीरें देखें
पुलिस के अनुसार सेंट्रल लंदन में एक कार ने वेस्ट मिंस्टर ब्रिज पर चल रहे लोगों में टक्कर मारी और इससे एक महिला की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए है और अस्पताल में भर्ती हैं.
उसके बाद कार सवार ब्रिटेन की संसद के पास पहुंचा और कार से उतरकर एक पुलिस अफ़सर को चाकू मार दिया.
इस गंभीर घटना के बाद हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी है.
ख़ास बातें -
- ब्रितानी संसद में एक संदिग्ध हमलावर ने पुलिसवाले पर चाकू से हमला किया जिसमें पुलिस वाले की मौत हो गई
- वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर एक कार ने कई लोगों को टक्कर मारी जिसमें एक महिला की मौत
- संसद की कार्रवाई रुकी
- पुलिस ने बताया कि हमलावर एक ही था
- पुलिस के मुताबिक़ हमलावर को गोली मारी गई जिससे उसकी मौत हो गई
- संसद की इमारत सील
- पुलिस ने वेस्टमिंस्टर अंडरग्राउंड स्टेशन को बंद करवाया और बसों के रूट डाइवर्ट किए
बीबीसी के पूर्व राजनीतिक संपादक निक रॉबिनसन का कहना है कि ये घटना पिछले कुछ यूरोपीय हमलों जैसी है जब गाड़ियों को हथियार की तरह इस्तेमाल किया गया.
बीबीसी संवाददाता लौरा कुंसबर्ग ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया है कि किसी को गोली मारी गई है और सांसदों ने बताया कि उन्होंने तीन-चार गोलियों की आवाज़ें सुनीं.

इमेज स्रोत, AP
द इंडिपेंडेंट अख़बार के राजनीतिक संपादक टॉम पेक ने ट्वीट किया, "एक तेज़ आवाज़ हुई. भगदड़ मची. फिर गोलियों की आवाज़ें आईं. चारों तरफ़ बंदूकधारी पुलिस तैनात."
बंदूक की आवाज़ों के बीच प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे को एक सिल्वर कलर की जगुआर कार में बैठते देखा गया.
डाउनिंग स्ट्रीट से सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री टेरीज़ा में सुरक्षित हैं.
स्कॉटलैंड यार्ड का कहना है कि वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर गोली की आवाज़ सुनकर उन्हें बुलाया गया. कई लोग ज़ख़्मी हुए हैं.
ट्रांसपोर्ट फ़ॉर लंदन के मुताबिक पुलिस के कहने पर वेस्टमिंस्टर अंडरग्राउंड स्टेशन को बंद कर दिया गया है और बसों को डाइवर्ट किया गया है.
सांसद लिडिंगटन ने कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस अफ़सर को चाकू मारा गया और कथित हमलावर को सुरक्षा बलों ने गोली मार दी."

इमेज स्रोत, EPA
एयर एंबुलेंस की मदद से घटनास्थल पर मदद पहुंचाई जा रही है.
चश्मदीद
चश्मदीदों के मुताबिक उन्होंने जख्मी लोगों का इलाज होते देखा है.
संसद के कर्मचारियों को भीतर अपने दफ्तरों में ही रुकने को कहा गया है.














