उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ सैन्य विकल्प खुला: टिलरसन

इमेज स्रोत, EPA
अमरीका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि उत्तर कोरिया को लेकर 'सामरिक संयम' की अमरीकी नीति अब ख़त्म हो गई है. ये बात उन्होंने अपने दक्षिण कोरियाई दौरे के दौरान कही.
उन्होंने कहा, "हमारे सामने सभी विकल्प खुले हैं. अमरीका नए कूटनीतिक, सुरक्षा और आर्थिक कदमों पर विचार कर रहा है."

इमेज स्रोत, Reuters
जब उनसे पूछा गया कि क्या सैन्य कार्रवाई भी हो सकती है तो उनका कहना था, "हम ऐसा नहीं चाहते कि सैन्य टकराव हो. लेकिन अगर उत्तर कोरिया ने अपने हथियार कार्यक्रम को लेकर टकराव बढ़ा दिया तो सैन्य विकल्प पर भी विचार किया जाएगा. "
हाल में किए परमाणु टेस्ट और मिसाइल परिक्षण के कारण उत्तर कोरिया को लेकर चिंता बढ़ी है.
रेक्स टिलरसन ने उस इलाक़े का दौरा किया जो दक्षिण और उत्तर कोरिया को बाँटता है. इससे पहले वे जापान में थे जहाँ उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया को लेकर 20 साल से की जा रही कोशिशें बेकार रही हैं.








