चीन ने उत्तर कोरिया से कहा बंद करो मिसाइल परीक्षण

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया की तरफ से जारी की गई मिसाइल परीक्षण की तस्वीरें

चीन ने उत्तर कोरिया को मिसाइल और परमाणु परीक्षण रद्द करने के लिए कहा है. चीन के इस क़दम से एक उभरते संकट के कम होने की उम्मीद जताई जा रही है.

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि अमरीका और दक्षिण कोरिया वार्षिक सैन्य अभ्यास रोक सकते हैं. उत्तर कोरिया के भड़काऊ क़दमों से दक्षिण कोरिया अक्सर परेशान रहता है.

उत्तर कोरिया ने सोमवार को चार मिसाइलों का परीक्षण किया था. उसने यह परीक्षण अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन कर किया था. इसके बाद चीन की तरफ से यह अपील आई है. उत्तर कोरिया के इस क़दम के बाद अमरीका ने दक्षिण कोरिया में मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती शुरू कर दी थी.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया में तैनात अमरीकी मिसाइल प्रणाली

चीन की वार्षिक संसदीय बैठक से अलग बातचीत करते हुए वांग ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप 'तेज गति से आती हुई दो रेलगाड़ियां' हैं और दोनों एक दूसरे को साइड नहीं देना चाहतीं. उन्होंने पूछा कि क्या दोनों वाकई सीधी टक्कर के लिए तैयार हैं?

वांग ने कहा कि पारस्परिक रूप से सैन्य गतिविधियों को रोकना पहला क़दम होना चाहिए, जिससे तनाव को कम करने में मदद मिलेगी और बातचीत की शुरुआत हो पाएगी.

'चीन को कोई ख़तरा नहीं'

सोमवार को तीन उत्तर कोरियाई मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईज़ेड) के भीतर गिरी थीं. इसके बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि यह इलाक़ा एक नए संकट में प्रवेश कर रहा है.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने उत्तर कोरिया से की अपील

उत्तर कोरियाई क़दम की संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से निंदा की थी. सुरक्षा परिषद की तरफ से बयान में कहा गया कि उत्तर कोरिया अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन कर इस इलाक़े को अस्थिर करने का जोखिम ले रहा है.

इस मामले में सुरक्षा परिषद की बुधवार को बैठक होने वाली है. इसी बैठक में उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ कोई नया क़दम उठाया जाएगा. सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंधों की घोषणा कर सकता है. हालांकि अमरीका दक्षिण कोरिया में मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती से पहले चीन को भरोसे में लेना चाहता है.

टर्मिनल हाई-एल्टिट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम (टीएचएएडी) दक्षिण कोरिया की सुरक्षा के लिए विकसित किया गया है. उत्तर कोरिया के मिसाइल हमले का मुक़ाबला करने के लिए इसे अमरीकी सैनिक संचालित करेंगे. उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद मंगलवार को इसे हरकत में लाया गया था.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया पर अहम है चीन की विदेश नीति

आख़िर टीएचएएडी क्या है?

  • यह मिसाइल को उड़ान के दौरान टर्मिनल फेज में ही मार गिराता है.
  • यह हिट-टु-किल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. वह आने वाली बमबारी को बीच में ही नष्ट कर देता है.
  • इसका रेंज 200 किलोमीटर है और 150 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकता है.
  • अमरीका ने इस मिसाइल प्रणाली की तैनाती पहले गुआम और हवाई में की थी.
उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जापान और दक्षिण कोरिया के साथ है अमरीका

टीएचएएडी की तैनाती को लेकर सहमति ओबामा प्रशासन के कार्यकाल में ही बनी थी. तब भी यह विवाद का विषय था. इस मिसाइल प्रणाली की जहां तैनाती है उससे वहां रह रहे दक्षिण कोरियाई नागरिकों के लिए भी ख़तरा है.

चीन का कहना है कि इस प्रणाली से अमरीकी सैन्य शक्ति का अतिक्रमण बढ़ेगा. इसी मामले में अमरीकी स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मार्क टोनर ने चीन को आश्वस्त किया था कि उसे कोई ख़तरा नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)