ऐसा प्रधानमंत्री जिनकी दीवानी हैं महिलाएं

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस साल के अंत तक भारतीय दौरे पर आ सकते हैं. हाल ही में कनाडा में भारतीय राजदूत नियुक्त किए गए विकास स्वरूप ने ये उम्मीद जताई है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रहे विकास स्वरूप ने पिछले सप्ताह अपनी फ़ेयरवेल पार्टी में कहा कि कनाडाई प्रधानमंत्री इस साल के अंत तक भारत का दौरा कर सकते हैं.

दरअसल जस्टिन ट्रूडो मौजूदा समय के सबसे चार्मिंग नेता के तौर पर देखे जाते हैं. 45 साल की उम्र में उनके व्यक्तित्व का जादू उनसे मशहूर शख़्सियतों को प्रभावित करता रहा है.

ऊपर की तस्वीर में जस्टिन ट्रूडो जर्मनी की चांसलर एंजला मर्केल के साथ दिखाई दे रहे हैं.

मर्केल की आंखों को ज़रा गौर से देखिए तो आपको पता चलेगा कि जस्टिन का जादू बड़ों-बड़ों को अपना प्रशंसक बना लेता है.

पिछले ही दिनों वे अमरीका के दौरे पर गए थे. नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप पर उनके व्यक्तित्व का जादू दिखा.

इवांका ने ख़ास तौर पर जस्टिन की बगल वाली कुर्सी पर ही बैठना पसंद किया. जस्टिन ट्रूडो के पिता पियरे इलिएट ट्रूडो भी कनाडा के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

लेकिन जस्टिन को राजनीति विरासत में नहीं मिली. उन्होंने अपने पिता के निधन के बाद राजनीति में प्रवेश किया.

पहले कनाडा के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई और उसके बाद दुनिया भर के लोगों पर भी उनका असर ज़ाहिर होने लगा.

उनके पिता दो कार्यकाल में कुल मिलाकर 15 साल तक कनाडा के प्रधानमंत्री रहे.

जस्टिन ट्रूडो के पिता का निधन साल 2000 में हुआ और उसके आठ साल बाद ट्रूडो ने राजनीति में कदम रखा और तेज़ी से अपनी जगह बनाते गए.

इस तस्वीर में मिशेल ओबामा के चेहरे का भाव दर्शाता है कि वे भी जस्टिन के व्यक्तित्व से प्रभावित हैं.

2000 में अपने पिता के निधन पर उन्होंने जो शोक संदेश पढ़ा था उसे इतना पसंद किया गया था कि कनाडा ब्रॉडकॉस्टिंग सर्विस के पास रोज़ाना सैकड़ों फ़ोन कॉल्स आते रहे थे उसके पुनर्प्रसारण के लिए.

ऊपर की तस्वीर में ब्रितानी शाही परिवार के सदस्यों प्रिंस विलियम और प्रिंसेज़ केट मिडल्टन के साथ जस्टिन ट्रूडो नज़र आ रहे हैं.

वे दुनिया के इकलौते प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने हाथों में टैटू गुदवाया हुआ है. वे आम लोगों की तरह ही कनाडा की सड़कों पर पैदल देखे जा सकते हैं.

बिना किसी तामझाम के, बिना किसी सुरक्षा के कनाडा की बसों में सफ़र करते हैं. ऊपर की तस्वीर में जस्टिन ट्रूडो ब्रिटिश अभिनेत्री एमा वॉटसन के साथ दिखाई दे रहे हैं.

ये जस्टिन के व्यक्तित्व का मोहक अंदाज़ है कि युवा महिलाओं के साथ साथ बुज़ुर्गों को भी वो प्रभावित करने में कामयाब होते हैं.

ऊपर की तस्वीर में शेख़ हसीना के हाव-भाव से ये ज़ाहिर भी होता है.

आम लोगों की आवाज़ का साथ देने के लिए जस्टिन किसी परेड में शामिल हो सकते हैं.

चाहे वो समलैंगिक लोगों की परेड ही क्यों न हो.

जस्टिन ने कॉलेज के दिनों में दोस्त सोफ़िया ग्रेगरी से 2005 में शादी की थी.

अब वो तीन बच्चों के पिता बन चुके हैं.

लिहाज़ा परिवार के साथ छुट्टियां बिताने का कोई मौक़ा भी नहीं गंवाते.

दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं के साथ उठने-बैठने के साथ-साथ जस्टिन का एक ख़ास शगल ये है कि उन्हें बच्चों को खिलाने में बड़ा मज़ा आता है.

दरअसल मौजूदा समय में जस्टिन ट्रूडो का जादू कुछ ऐसा है जिसके आसपास दूर-दूर तक कोई नज़र नहीं आता.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)