उस पर अपने पूर्वजों जैसा दिखने का जुनून सवार है

क्रिस्चियन फ़्यूक्स

इमेज स्रोत, Christian Fuchs

    • Author, जेन चेम्बर्स
    • पदनाम, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस

पेरू के कलाकार और फ़ोटोग्राफ़र क्रिस्चियन फ़्यूक्स लीमा में समुद्र किनारे जिस अपार्टमेंट में रहते हैं उसे देखने वाला पूर्वजों के लिए क्रिस्चियन का लगाव देखकर अचंभित हुए बिना नहीं रह सकता.

प्रशांत महासागर के सामने स्थित खूबसूरत अपार्टमेंट की दीवारों पर उनके पूर्वजों की तस्वीरें लगीं हैं, लेकिन अगर इन तस्वीरों को ग़ौर से देखा जाए तो पता चलेगा कि इन तस्वीरों में क्रिस्चियन ख़ुद हैं.

अपने पूर्वजों की शान से इतने प्रभावित हैं कि वो अपने पूर्वजों जैसा बनकर तस्वीर खि़ंचवाने के लिए कई महीनों तक मेहनत करते हैं, फिर चाहे उनके पूर्वज पुरुष हों या महिला.

क्रिस्चियन फ़्यूक्स

इमेज स्रोत, Christian Fuchs

इमेज कैप्शन, फ़्यूक्स के पूर्वजों में से एक बड़े सेनाधिकारी थी और उन्होंने पेरू की स्वतंत्रता की लड़ाई में हिस्सा लिया था.

क्रिस्चियन का ये शौक तब शुरू हुआ जब वो दस साल के थे.

क्रिस्चियन और उनके भाई बहनों का बचपन दादा-दादी के पास पुरानी तस्वीरों और पांच पीढ़ियों से संभाले गए सामानों के बीच गुज़रा.

क्रिस्चियन फ़्यूक्स

इमेज स्रोत, Christian Fuchs

इमेज कैप्शन, क्रिस्चियन की परदादी.

उन्हें मेकअप करके तैयार होने में तीन से पांच घंटों का समय लग जाता है. इसका दारोमदार इस पर है कि वो किसका रूप धारण कर रहे हैं.

क्रिस्चियन फ़्यूक्स

इमेज स्रोत, Christian Fuchs

इमेज कैप्शन, क्रिस्चियन के परदादा के परदादा कार्ल शिलिंग जर्मनी से समुद्री रास्ते चीली पहुंचे थे, 93 साल में अपने निधन तक वे वहीं रहे.

सबसे ज़्यादा वक्त उन्हें कार्ल की तरह बनने में लगा जिनकी तरह दाढ़ी बढ़ाने में एक साल का समय निकल गया.

क्रिस्चियन फ़्यूक्स

इमेज स्रोत, Christian Fuchs

उनका काम हूबहू उन पेंटिग्स की तरह होता है जो उनके पूर्वजों के ज़माने में बनाई गई थीं.

दरअसल, ये डिजिटल फ़ोटोग्राफ़ी है, लेकिन किसी कलाकृति से कम भी नहीं.

क्रिस्चियन फ़्यूक्स

इमेज स्रोत, Christian Fuchs

वो दुनिया भर में कला के कद्रदानों को अपनी कलाकृतियां बेचते हैं, लेकिन क्रिस्चियन कहते हैं कि अपने पूर्वजों को नज़दीक से जानना और समझना उनके लिए अहम पहलू है.

वो बताते हैं कि पहले तो परिवार वाले भी उन्हें अजीब समझते थे, लेकिन अब वो भी पूर्वजों के बारे में जानना-समझना चाहते हैं.

क्रिस्चियन फ़्यूक्स

इमेज स्रोत, Christian Fuchs

क्रिस्चियन अपने 11 पूर्वजों के पोर्ट्रेट तैयार कर चुके हैं और कई अन्य हस्तियों जैसे महारानी एलिज़ाबेथ 1, मैरी क्लीन ऑफ़ स्कॉट्स और मशहूर लेखक विलियम शेक्सपीयर जैसा बनकर तस्वीर खिंचवाना चाहते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)