दूसरे विश्व युद्ध के बम ने खाली कराया शहर

ग्रीस के थेस्सालोनिकी शहर में क़रीब 70 हज़ार लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया जा रहा है ताकि दूसरे विश्व यद्ध के समय के एक बम को निष्क्रिय किया जा सके.

अधिकारियों का कहना है कि ये बम क़रीब पांच सौ पाउंड वज़नी है और ग्रीस में अब तक मिला सबसे बड़ा बम हो सकता है.

ये बम बीते सप्ताह सड़क की मरम्मत के काम के दौरान मिला था. इसे रविवार को निष्क्रिय किया जाना है.

जहां बम मिला हैं वहां से दो किलोमीटर दूरी के समूचे इलाक़े को खाली कराया जाएगा.

एक लेख के मुताबिक इस बम के बाद चलाए जा रहे नागरिकों को हटाने के अभियान को हाल के सालों का ग्रीस में अपनी तरह का पहला अभियान माना जा रहा है. हालांकि इस तरह के दावों की पुष्टि नहीं की जा सकी है.

वहीं सेना का कहना है कि घनी आबादी वाले इलाक़े में ये अपनी तरह का एक जटिल अभियान है और बम निष्क्रिय करने की प्रक्रिया में कई घंटे लग सकते हैं.

लोगों से कई दिन पहले ही अपने घर छोड़ देने के लिए कह दिया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)