भारी पड़ा बाघ के बाड़े में जाना, गई जान

चीन के एक चिड़ियाघर में एक शख्स पर बाघ ने हमला किया. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

निंग्बो के यंगोर चिड़ियाघर में वो शख्स बाघ के लिए बने बाड़े के भीतर चला गया था.

स्थानीय पुलिस की विशेष टीम ने शख्स को बचाने के लिए बाघ पर गोली चलाई.

हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उस शख्स के घेरे के भीतर जाने की क्या वजह थी. छानबीन चल रही है.

शख्स की भी पहचान नहीं हो पाई है. उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हमले के बाद चिड़ियाघर को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

हमला स्थानीय समय के अनुसार 14.00 बजे हुआ.

घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स ऑनलाइन जारी की गई हैं.

शख्स को इनमें काली पैंट और नीली टीशर्ट में जमीन पर लेटा हुआ देखा जा सकता है. एक बाघ उसके गले और सिर को अपने जबड़े में दबोचे है जबकि दो अन्य बाघ पास खड़े दिखाई दे रहे हैं.

लोगों की चीख सुनकर दोनों बाघ भाग जाते हैं जबकि पहले बाघ का हमला जारी रहता है.

चिड़ियाघर के अधिकारियों के अनुसार उन्होंने बाघ को डराकर भगाने के लिए पटाखों का इस्तेमाल किया.

बताया जा रहा है कि वो व्यक्ति मध्यम उम्र का था और उसकी पत्नी और बच्चे भी पार्क में मौजूद थे.

पिछले साल जुलाई में इसी तरह की एक और घटना में बाघ ने एक महिला और उसकी मां को मार डाला था. बीजिंग के वाइल्ड लाइफ पार्क में जब दोनों अपने कार से बाहर निकलीं तो बाघ ने उन पर हमला कर दिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)