चीनी नववर्ष मुर्गों के नाम

चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, वेनेज़ुएला के काराकास शहर के प्लाज़ा बोलिवार में चीन के नए साल के जश्न में शामिल एक प्रतिभागी. चीनी नव वर्ष 29 जनवरी से शुरू हो गया है.

दुनिया भर में चीनी समुदाय के लोग आज अपना नव वर्ष मना रहे हैं. इस बार रूस्टर यानी मुर्गा नए साल पर उनका प्रतीक जीव है.

चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर भी काराकास में हुए चीनी नव वर्ष के जश्न की ही है.

चीनी समुदाय के लोग दुनिया के कई देशों में रहते हैं और उनके जश्न की झांकी हर जगह देखी जा सकती है.

चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, न्यू यॉर्क में चीनी नव वर्ष के जश्न में हो रही आतिशबाज़ी के दौरान कान पर हाथ धरे एक पुलिसकर्मी

पिछले साल चीनी नव वर्ष का प्रतीक जीव बंदर था.

अमरीकी सेनेटर चक शूमर.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, न्यू यॉर्क के चाइना टाउन में नए साल के जश्न के दौरान आतिशबाज़ी समारोह में संबोधन करते हुए अमरीकी सेनेटर चक शूमर.

चीनी नव वर्ष एक तरह से बसंत के आगमन का उत्सव है.

चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, न्यू यॉर्क के चाइना टाउन के आतिशबाज़ी समारोह की एक झलक.

चीन के अलावा दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां चीनियों की अच्छी-खासी आबादी रहती है.

ड्रैगन डांस

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर हॉन्ग कॉन्ग से है जहां हज़ारों लोग ड्रैगन डांस में शामिल हुए

ये हैं हॉन्ग कॉन्ग, मकाउ, ताइवान, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलयेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, कम्बोडिया और मॉरिशस.

चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, हॉन्ग कॉन्ग में रंगबिरंगी परेड भी निकालई गई जिसे देखने बड़ी तादाद में लोग जुटे.

चीनी नव वर्ष चीनियों के लिए छुट्टी का एक बड़ा मौका होता है. वे हर साल किसी न किसी जीव को अपना प्रतीक मानकर ये उत्सव मनाते हैं.

चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, हॉन्ग कॉन्ग की परेड में सेल्फ़ी लेते लोग.

जैसे 2015 में प्रतीक जीव के तौर पर बकरी को चुना गया था और अगले साल यानी 2018 में यह कुत्ता होगा.

चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के साओ पाउलो में चीनी नव वर्ष के जश्न में लॉयन डांस किया गया.
चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, चीनी नव वर्ष के जश्न की ये तस्वीर भी साओ पाउलो से ही है.
चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, म्यांमार के यंगून में चीनी नव वर्ष का जश्न मनाया गया.
चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर रोम से है जहां चीनी लूनर नव वर्ष के जश्न के दौरान चीनी समुदाय के लोग प्रस्तुति दे रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)