चीनी नववर्ष के स्वागत की तैयारी

दुनियाभर में चीनी समुदाय के लोग 29 जनवरी को लूनर न्यू ईयर मनाएंगे. देखिए उसकी तैयारी की कुछ तस्वीरें

चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, चीनी लूनर न्यू ईयर की तैयारी ज़ोरों पर है. दुनियाभर में चीनी समुदाय के लोग 29 जनवरी को लूनर न्यू ईयर मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस वर्ष रूस्टर यानी मुर्गा नए साल का प्रतीक जीव है. ये तस्वीर लंदन के चाइना टाउन की है जहां सजावट के सामान के रूप में भांति-भांति के मुर्गे नज़र आ रहे हैं.
चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में लूनर न्यू ईयर के स्वागत में सजे दीपों से सज़े बाज़ार से गुज़रते लोग
चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, लंदन के चाइना टाउन में लूनर न्यू ईयर के लिए सजावट का सामान देखती एक चीनी महिला
चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, विएतनाम की राजधानी हनोई में एक मां अपनी गोद की बच्ची के लिए मुर्गे के आकार वाला बलून लेकर हैंग लुओक स्ट्रीट में
चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चीनी नव वर्ष की तैयारी में लोग अपने लिए और परिवार के लिए नए कपड़े ख़रीदते हैं. ये तस्वीर विएतनाम की राजधानी हनोई के एक बाज़ार की है.
चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चीनी नववर्ष पर लोग अपने घरों को तरह-तरह के कंदील से सजाते हैं. ये तस्वीर हनोई के एक बाज़ार की है जहां कंदील विक्रेता एक आकाशदीप को ठीक कर रहा है.
चीनी नव वर्ष

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, चीनी लूनर नववर्ष के मौके पर बाज़ारों की रौनक देखने लायक होती है. रंग बिरंगी सजावट की चीज़ें ख़रीदते लोग हनोई के एक बाज़ार में नज़र आ रहे हैं.