इटली: 5 दिनों से बर्फ़ में दबे पिल्लों की बची जान

Italy

इमेज स्रोत, EPA

इटली में हुए हिमस्खलन के पांच दिन बाद बर्फ़ में दबे तीन कुत्तों के बच्चों को ज़िंदा बचाया गया है.

हिमस्खलन से अबरुज़्ज़ो इलाके में एक होटल तबाह हो गया था. इन पिल्लों को इसी तबाह होटल के मलबे से निकाला गया.

इटली

इमेज स्रोत, AFP

हिमस्खलन में मरने वालों की संख्या सात तक पहुंच गई है जबकि 22 लोग अभी भी लापता हैं. उन्हें ढूंढ़ने के प्रयास जारी हैं.

Italy

इमेज स्रोत, EPA

कुछ वक्त पहले ही यहाँ से फंसे हुए नौ लोगों को ज़िंदा निकाला गया था.

कुत्ते के बच्चों के ज़िंदा मिलने से बचावकर्मियों की उम्मीद बढ़ी है.

एक बचावकर्मी ने कहा, "हमें पता था कि यहाँ कुत्ते के बच्चे हैं लेकिन कहां, ये हमें पता नहीं था. अब हमारी प्राथमिकता है कि उन्हें एक पशु चिकित्सक को दिखाया जाए. पहली बार देखने से लगता है कि उनकी हालत ठीक है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)