कंधार: महिला सुरक्षाकर्मियों को गोली मारी

इमेज स्रोत, EPA
अफ़गानिस्तान में कंधार एयरपोर्ट पर अज्ञात बंदूकधारियों ने पांच महिला सुरक्षकर्मियों को मार दिया. इसकी जनकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी है.
ये महिला सुरक्षाकर्मी शनिवार सुबह मिनीवैन से ड्यूटी के लिए एयरपोर्ट जा रही थीं तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने खुली फायरिंग शुरू कर दी.
कंधार गवर्नर के प्रवक्ता समीम अख़लाक ने इस हमले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पांच महिलाओं के साथ मिनीवैन का ड्राइवर भी मारा गया. ये महिलाएं एयरपोर्ट पर आने वाली महिलाओं की जांच करती थीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








