You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
यूक्रेन में 24 साल की उपमंत्री पर बवाल
यूक्रेन में भ्रष्टाचार विरोधी मुहीम की कमान 23 साल की एक महिला वकील को देने पर हंगामा खड़ा हो गया है.
पिछले कुछ हफ़्तों में यूक्रेन में किसी अहम पद पर नियुक्त की गई 23 साल की अन्ना कलिनचूक दूसरी युवा महिला हैं
इससे पहले आंतरिक मंत्रालय में 24 साल की अनास्तासिया देयेवा को उपमंत्री नियुक्त किया गया था, वो यूक्रेन में सबसे कम उम्र की उपमंत्री हैं.
अन्ना और अनास्तासिया की कम उम्र औ अनुभव पर सवाल उठ रहे हैं.
यूक्रेन में एक तबका है जो अन्ना कलिनचूक को भ्रष्ट नेताओं पर कार्रवाई के लिए बनाए गए विभाग की प्रमुख के पद के लिए अयोग्य और कम उम्र मान रहे हैं.
2014 में यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानूकोविच के खिलाफ़ व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे जिसमें भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा था और राष्ट्रपति विक्टर यानूकोविच को इस्तीफ़ा देना पड़ा था.
अनास्तासिया देयेवा को आंतरिक मंत्रालय की उपमंत्री बनाने पर लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा.
सोशल मीडिया पर उनकी कई नग्न और निजी तस्वीरें सामने आईं.
यूक्रेन की लाइफ़स्टाइल वेबसाइट स्टाइल इनसाइडर के लिए अनास्तासिया देयेवा का एक फ़ोटोशूट भी चर्चा में आ गया है. हालांकि अनास्तासिया ने कहा है कि इसका उनके काम से कोई लेना-देना नहीं है.
आंतरिक मंत्री अवाकॉफ़ ने बचाव में कहा लोग सिर्फ इसलिए सवाल उठा रहे क्योंकि वो काफ़ी युवा हैं और परंपरागत सोच से हटकर एक लड़की को हमने ये पद दिया है.
किएव में राजनीतिक विशेषज्ञ वादिम कारास्यॉफ़ ने समाचार एजेंसी एपी से कहा कि यूक्रेन की राजनीति एक सर्कस बन गया है जिसमें हताश पेशेवरों की जगह जोकर ले रहे हैं.
बीबीसी यूक्रेन की इरेना तारानयूक के मुताबिक यूक्रेन में फ़रवरी में कैबिनेट फेरबदल के बाद ज़्यादातर मंत्री तीस से चालीस साल के बीच हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री वोलोदिमीर ग्रोय्समैन ख़ुद 38 साल के हैं.
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के मुताबिक यूक्रेन में भ्रष्टाचार की हालत रूस से भी ख़राब है और इसके खिलाफ़ मुहीम में युवाओं को अहम पद दिए जा रहे हैं.
अन्ना भ्रष्टाचार विरोधी विभाग की अध्यक्ष के साथ और अनास्तासिया देयेवा इससे पहले एक उप मंत्री के साथ काम कर चुकी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)