तुर्की: 'बलात्कारी से शादी' बिल का विरोध

इस्तांबुल

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पोस्टर पर लिखा है 'हम बच्चों के साथ बलात्कार करने वालों को माफ़ नहीं करेंगे'

तुर्की में लोग सरकार के उस बिल का विरोध कर रहे हैं जिसके तहत कम उम्र की लड़की से बलात्कार करने के आरोप में पकड़े गए पुरुष की सज़ा उसी लड़की से शादी करने से माफ़ हो जाएगी.

इस विवादित बिल का विरोध करने के लिए इंस्तांबुल में शनिवार को हुए एक प्रदर्शन में सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.

तुर्की में विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

इस बिल को राष्ट्रपति रिचप तैय्यप अर्दोआन (सत्ताधारी एकेपी पार्टी) की सरकार ने पेश किया है.

कुछ प्रदर्शनकारियों ने एकेपी सरकार का विरोध करते हुए सीटियां और तालियां बजाईं. जबकि कईयों ने नारे लगाए, "हम चुप नहीं रहेंगे. हम आपकी बात नहीं मानेंगे."

इस्तांबुल समेत इज़मेर, ट्रेबज़ोन और एस्केशहर शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए.

तुर्की में विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पोस्टर पर लिखा है, 'बलात्कार मानवता के प्रति किया गया अपराध है', 'एकेपी, अपने हाथ हमारे बच्चों से दूर रखो'

आलोचकों का कहना है कि यह बिल बलात्कार को वैध बना देगा.

हालांकि सरकार का कहना है कि इससे उन लोगों को राहत मिलगी जिन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं हुआ होगा कि उन्होंने ग़ैर-क़ानूनी तरीके से सेक्स किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)