BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 08 मई, 2009 को 11:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मुलायम की टिप्पणी अलोकतांत्रिक'
आडवाणी
मुलायम सिंह ने कहा था कि उनकी पार्टी समर्थन उसी पार्टी को देगी या लेगी जो पहले मायावती सरकार को बर्ख़ास्त करेगी
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह के मायावती सरकार के बारे में की गई टिप्पणी लोकतंत्र के ख़िलाफ़ है.

चुनाव के बाद के राजनीतिक समीकरणों के बारे में बोलते हुए समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह ने गुरुवार को कहा था, "...चुनाव के बाद हम समर्थन लेंगे या देंगे उसी सरकार को जो (उत्तर प्रदेश की) मायावती सरकार को बर्ख़ास्त करेगी..."

ग़ौरतलब है कि लोकसभा चुनाव का आख़िरी चरण आते-आते विभिन्न दलों के नेता अपनी-अपनी रणनीति को संवारने में जुटे हुए हैं.

पर्यवेक्षकों का कहना है कि हाल में राहुल गांधी ने वामदलों और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में टिप्पणी कर राजनीतिक खलबली पैदा कर दी थी और अब आडवाणी ने भी अपनी टिप्पणी से भाजपा के राजनीतिक रुख़ का संकेत दिया है.

'संविधान अधिकार नहीं देता'

भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में लालकृष्ण आडवाणी ने मुलायम सिंह की टिप्पणी पर कहा, "मुझे आश्चर्य है कि इस तरह का सार्वजनिक बयान आया है. संविधान किसी भी केंद्र सरकार को इस तरह का अधिकार नहीं देता कि वह किसी भी निर्वाचित राज्य सरकार को बर्ख़ास्त करे.... (संविधान) इसकी
अपनी मर्यादा है."

 मुझे आश्चर्य है कि इस तरह का सार्वजनिक बयान आया है. संविधान किसी भी केंद्र सरकार को इस तरह का अधिकार नहीं देता कि वह किसी भी निर्वाचित राज्य सरकार को बर्ख़ास्त करे.... (संविधान) इसकी
लालकृष्ण आडवाणी

उन्होंने ये भी कहा कि मुलायम सिंह की मायावती के बारे में टिप्पणी अलोकतांत्रिक है.

उन्होंने विश्वास जताया कि उन्हें अब तक के चुनावी चरणों को देखकर भरोसा है कि भाजपा लोकसभा में सबसे बड़े दल के तौर पर सामने आएगा और कांग्रेस से कहीं आगे होगा.

राहुल पहुँचे तमिलनाडु

दूसरी ओर कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने कहा हाल में बिहार के मुख्यमंत्री और लालू-पासवान गठबंदन के प्रतिद्वंद्वी नीतीश कुमार की प्रशंसा कर खलबली मचा दी थी.

उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें विश्वास है कि चुनाव के बाच वामदलों का भी मनमोहन सिंह को समर्थन मिलेगा. हालाँकि वामदलों ने इस बात पर हामी भरने से इनकार कर दिया था.

इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के तमिनाडु में डीएमके के साथ रैली पर न जाने के बारे में भी तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

लेकिन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी शुक्रवार को सिवगंगा पहुँचे और वहाँ गृह मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार पी चिदंबरम के लिए प्रचार किया.

उन्होंने सिवगंगा के लिए केंद्र की ओर से दी गई अनेक परियोजनाएँ गिनाईं और साथ ही कहा कि उत्तर भारत के राज्यों के बाद वे तमिलनाडु में युवाओं के साथ काम करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>