कांग्रेस के ट्रेलर में प्रियंका, पिक्चर में शीला?

इमेज स्रोत, PTI
दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.
जैसे ही इसकी घोषणा हुई, सोशल मीडिया पर इस पर लोग चुटकी लेने लगे.
शीला दीक्षित की उम्र 78 साल की है. लोग सबसे ज़्यादा इस पर टिप्पणी कर रहे हैं.
आशीष कुमार ने लिखा है- एक पार्टी 75 साल वाली उम्र के लोगों को किनारे कर रही है, तो दूसरी पार्टी इतनी उम्र वाले लोगों को आगे ला रही है.
यानी नाम से ट्विटर पर लिखा गया है- शीला दीक्षित यूपी के लिए. बिटिया प्रियंका को लेकर चल रही अटकलों का क्या हुआ.

इमेज स्रोत, Other
स्नेहा सिंह ने ट्विटर हैंडल @singh20016 से लिखा है- एक उम्र होती है ये सब करने की अब आराम का वक़्त है तो मुख्यमंत्री बनाई जाएंगी.
डेनिस नागपाल ने (@dennisnagpal) ने लिखा है- यूपी के लिए शीला दीक्षित सीएम उम्मीदवार. वेल डन कांग्रेस.
गोकुल ने ट्विटर हैंडल @arungokulvs से लिखा है- क्या वे यूपी से कांग्रेस को ख़त्म करेंगी?
@arunmsk ट्विटर हैंडल से अरुण मैसूर ने लिखा है- अभी तक भाजपा प्रवक्ता ने शीला दीक्षित पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं. इंतज़ार है.
अनुपम मिश्र लिखते हैं- पहले राज बब्बर और अब शीला दीक्षित. क्या कांग्रेस खुद को ख़त्म करने की तैयारी में है.

इमेज स्रोत, Other
ठेठ कानपुरिया (@kan_rebel) ने लिखा है- कांग्रेस ने हार का ठीकरा फोड़ने के लिए शीला दीक्षित को तैयार कर लिया है.
अनंत जैन @AnantGJ लिखते हैं- तब की शीला दीक्षित: यूपी बिहार से आकर लोग दिल्ली को गंदा कर रहे हैं. अब की शीला- यूपी चुनाव में कांग्रेस की सीएम कैंडिडेट
जैक (@AapKaPrem) लिखते हैं- जो 2-4 सीट मिलनी थी अब वो भी नहीं मिलेगी.
ट्विटर हैंडल @achaudhary1126 से सुल्तान ने लिखा है- कांग्रेस के ट्रेलर में प्रियंका, पिक्चर में शीला?
सौरभ ने (@TheSShekharsays)- यूपी में कांग्रेस को मिला 'हार की जिम्मेदारी' लेने वाला चेहरा.
बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












