ओडिशा: क्रॉस फायरिंग में पांच आम लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Subart K Pati
- Author, सुब्रत कुमार पति
- पदनाम, भुवनेश्वर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
ओडिशा के कंधमाल ज़िले में सुरक्षाबलों और कथित माओवादियों के बीच गोलीबारी की चपेट में आकर पांच आम लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख जताते हुए मरने वालों को पांच लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है. उन्होंने मामले की न्यायिक जांच कराने का आदेश भी दिया है.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को कुर्तमगढ़ मालापंगा के जंगलों में गश्त कर कर रहे एसओजी जवानों पर माओवादियों ने हमला कर दिया. सुरक्षा जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
कंधमाल के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने बताया, "ये कंधमाल का बहुत अंदरुनी इलाक़ा है. हमारे जवानों की तरफ़ जबरदस्त गोलीबारी की गई. उस वक्त बहुत तेज़ बारिश हो रही थी. क्रॉस फायरिंग के दौरान लोगों को ले जा रहा एक ऑटो बीच में आ गया. फायरिंग की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई."
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है.

इमेज स्रोत, Subarat K Pati
घटना से नाराज़ लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 59 पर जाम लगा दिया. पुलिस अधीक्षक मिश्रा के मुताबिक नाराज़ लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुआवज़ा और बाकी सुविधाएं दी जाएंगी."
पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक़ मामले की जांच की जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












