'उन्हें बताना है, भारतीय कलाकार जोकर नहीं'

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, हारुन रशीद
    • पदनाम, एंटरटेनमेंट रिपोर्टर, बीबीसी एशियन नेटवर्क

प्रियंका चोपड़ा को स्पेन में चल रहे इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है.

प्रियंका इनदिनों हॉलीवुड की 'बेवॉच रिबूट' में 'ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन और ज़ैक एफ़रन के साथ शूटिंग में व्यस्त हैं.

बेवॉच में वो निगेटिव किरदार में हैं जो उन्हें पसंद है.

इमेज स्रोत, Other

उन्होंने बीबीसी को बताया कि उन्हें अमरीका में आए साल भर ही हुए हैं और अभी लंबी दूरी तय करनी है.

वह कहती हैं कि वो दुनिया को यह बताना चाहती हूं कि बॉलीवुड में सिर्फ गाने पर डांस करने वाले हम जोकर नहीं हैं. 'मैं दुनिया को बताना चाहती हूं कि भारत के कलाकार 'जोक' नहीं हैं.'

"लोग सोचते हैं कि हम हॉलीवुड की नक़ल कर रहे हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. हम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही इंडस्ट्री में से एक हैं. हम हिंदी बोलते हैं जो सिर्फ़ एक ही देश में बोली जाती है लेकिन हमारी इंडस्ट्री का चालीस परसेंट व्यवसाय भारत के बाहर से आता है.''

हिंदी फिल्में दुनियां भर में देखी जाती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)