'आरबीआई के नए गवर्नर का ऐलान जल्द'

इमेज स्रोत, AP

केंद्र सरकार जल्द ही भारतीय रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर के नाम की घोषणा करेगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारतीय रिज़र्व बैंक का नया मुखिया कौन होगा, ये तय करने के लिए कोई दल गठित नहीं किया जाएगा.

'चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है', ऐसा कहते हुए एक अहम सरकारी सूत्र ने जानकारी दी, "नए गर्वनर की घोषणा जल्द ही होगी. हम बेकार की अटकलबाजी नहीं चाहते हैं."

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर के रूप में रघुराम राजन का कार्यकाल 4 सितंबर को पूरा हो रहा है.

पद पर बने रहने की अटकलों और राजनीतिक हमलों के बाद राजन ने शनिवार को कहा कि उन्हें दूसरा कार्यकाल नहीं चाहिए और वे 4 सितंबर को पहला कार्यकाल खत्म होते ही पढ़ाने की ओर लौट जाएंगे.

"...काफी सोचने और सरकार के साथ विचार-विमर्श करने के बाद मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं 4 सितंबर, 2016 को अपना कार्यकाल खत्म होने पर शैक्षणिक क्षेत्र की ओर लौट जाऊंगा."

इमेज स्रोत, AFP

दूसरे कार्यकाल से इंकार करने की उनकी घोषणा के तुंरत बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि सरकार रघुराम राजन के 'अच्छे काम' की सराहना करती है.

उन्होंने लिखा कि राजन के उत्तराधिकारी की घोषणा जल्द होगी.

जेटली ने कहा, "रघुराम राजन ने अपने मौजूदा कार्यकाल के खत्म होने के बाद शैक्षणिक क्षेत्र में वापस लौटने की इच्छा जाहिर की है. सरकार उनके अच्छे कामों की प्रशंसा करती है, और उनके सभी फैसलों का सम्मान करती है"

राजन के दोबारा गर्वनर बनने से इंकार करने के बाद सोमवार की सुबह शेयर बाजार लुढ़का और रुपया कमजोर हुआ. लेकिन फिर कई संस्थानों के अंधाधुंध खरीददारी के बाद जल्दी ही संभल गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)