सलाखों के पीछे पूरा परिवार

इमेज स्रोत, NITISH TWITTER
- Author, नीरज सहाय
- पदनाम, पटना से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शराब पर पाबंदी तो लगा दी है लेकिन सत्तारूढ़ दल के विधायकों, पार्षदों और उनके करीबी रिश्तेदारों पर आए दिन सत्ता के नशे में चूर होने के आरोप लग रहे हैं.
जनता दल यूनाइटेड की विधान पार्षद मनोरमा देवी के बड़े बेटे रॉकी यादव ने एक व्यापारी के युवा बेटे आदित्य सचदेव की गाड़ी ओवरटेक करने के मामूली विवाद में कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी.
इस घटना से नीतीश कुमार की राजनीतिक छवि को बड़ा झटका लगा.

इमेज स्रोत, Niraj Sahai
सरकार ने मनोरमा देवी और उनके परिवार से वह सुरक्षा घेरा हटा लिया जिसके नीचे कई आपराधिक क्रिया कलाप चल रहे थे.
जब तक रॉकी यादव पर हत्या का मामला दर्ज नहीं हुआ था तब तक सरकार ने न तो उनके पिता बिंदी यादव के आपराधिक रिकॉर्ड पर कोई कार्रवाई की और न रॉकी यादव की माँ मनोरमा देवी के घर की तलाशी ली गई.

इमेज स्रोत, NIRAJ SAHAI
सात मई की घटना के बाद हत्या के अभियुक्त बेटे को छिपाने के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान मनोरमा देवी के घर पर शराब की बोतलें मिलने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया.
हालाँकि, महागठबंधन के कुछ नेताओं ने मनोरमा देवी के बचाव में बयान दिए. लेकिन रॉकी यादव की करतूत से नाराज़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क़ानून का राज कायम करने के लिए सरकार का सख्त रवैया बनाए रखा.

इमेज स्रोत, NIRAJ SAHAI
सत्ता का रुख़ बदलते ही पार्टी से निलंबित मनोरमा देवी के खिलाफ नए मद्य-निषेध और बाल श्रम कानून के तहत कार्रवाई हुई.
मंगलवार को गया जिला अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

इमेज स्रोत, NIRAJ SAHAI
फिलहाल मनोरमा देवी हत्या के आरोपी बेटे, दर्ज़नों आपराधिक मामलों के आरोपी पति के साथ सलाखों के पीछे हैं.
मनोरमा देवी का गया स्थित आवास सील है. अब वहां पहले जैसी राजनीतिक हलचल नहीं बल्कि सन्नाटा और अँधेरा पसरा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












