होली से पहले विधायकों पर 'तोहफ़े बरसे'

इमेज स्रोत, biharpictures.com
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायकों पर तोहफों की बरसात हो रही है. बीते कुछ दिनों से हर दिन विभिन्न विभागों की तरफ से विधायकों को अलग-अलग गिफ्ट दिए जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, biharpictures.com
इसी कड़ी में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से माइक्रोेवेव ओवन दिए गए.

इमेज स्रोत, biharpictures.com
एक अन्य विभाग की ओर से विधायकों को सूटकेस दिए गए.

इमेज स्रोत, biharpictures.com
इससे पहले भी इस सत्र में मोबाइल और अन्य सामान बतौर गिफ्ट देने की खबरें है.

इमेज स्रोत, biharpictures.com
हालांकि शिक्षा विभाग के गिफ्ट के कारण विभागीय मंत्री की आलोचन भी हुई क्योंकि सूबे में सरकारी शिक्षकों का वेतन बीते कुछ महीनों से लंबित है.

इमेज स्रोत, biharpictures.com
वैसे बजट सत्र के दौरान गिफ्ट देने की परंपरा नई नहीं है. लेकिन जानकारों का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में विधायकों के लिए उपहार का बजट बढ़ता जा रहा है.

इमेज स्रोत, biharpictures.com

इमेज स्रोत, biharpictures.com
हाल के वर्षों तक अधिकांश विभाग विधायकों को बैग, ब्रीफकेस या घड़ी देते थे. लेकिन पिछले दो वर्षों के दौरान मोबाइल फोन और माइक्रोवेव ओवन जैसे मंहगे सामान भी दिए जाने लगे हैं.








