'सफर में धूप तो होगी, चल सको तो चलो'

इमेज स्रोत, Reuters
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जैसे अर्थशास्त्री नहीं हैं और इसीलिए उतने ज्ञानी नहीं है.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि किसानों की आमदनी पांच साल में दोगुना करना बिलकुल संभव है.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए 'इस सरकार, उस सरकार की सोच से ऊपर उठकर' भारत को साफ़ बनाने में योगदान देना चाहिए. स्वच्छ भारत अभियान में योगदान करना चाहिए.
मोदी ने सदन के सुचारू रूप से चलने पर खुशी ज़ाहिर की.

इमेज स्रोत, EPA
उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति की बातों का असर दिख रहा है और अच्छे माहौल में देशहित के लिए कई अहम बिल पास होने चाहिए. देश को जीएसटी बिल पास होने का इंतज़ार है."
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "दो तरह के लोग होते हैं, एक काम करते हैं और दूसरे श्रेय लेते हैं. कांग्रेस ने अगर काम किया होता तो हमें जन-धन लाने की ज़रूरत नहीं होती."

इमेज स्रोत, Reuters
उन्होंने निदा फाज़ली की शायरी से अपना भाषण ख़त्म किया.
उन्होंने कहा, "सफर में धूप तो होगी, चल सको तो चलो. सभी हैं भीड़ में, तुम भी निकल सको तो चलो."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












