जाट आरक्षणः रोहतक में इंटरनेट सेवाएं बंद

इमेज स्रोत, PTI
हरियाणा के रोहतक में जारी जाट आरक्षण आंदोलन में हिंसा की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने ज़िले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.
ज़िला उपायुक्त बीके बेहरा ने बीबीसी संवाददाता पंकज प्रियदर्शी को बताया, "जाट आंदोलन के कारण शहर में झगड़े की भी आशंका है. अफ़वाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं."
बेहरा ने कहा, "इंटरनेट के ज़रिए अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं. हमें अंदेशा था कि कहीं क्षेत्र में सामुदायिक तनाव न पैदा हो जाए."
गुरुवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प के बारे में बेहरा ने कहा, "ये हल्की झड़पें थी जिनपर पुलिस ने क़ाबू कर लिया था."
हरियाणा में जाट समुदाय ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के तहत आरक्षण की मांग कर रहा है.
रोहतक, झज्जर, सोनीपत, भिवानी, हिसार, फ़तेहाबाद और ज़ींद ज़िलों तक प्रदर्शन फैल गए हैं.
गुरुवार को छात्रों ने बड़ी संख्या में रोहतक में प्रदर्शन किए.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












