'कांग्रेस ही कांग्रेस को हरा सकती है'

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, EPA

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को मतभेद भुलाकर एकजुट होने और मिलकर विधानसभा चुनावों की तैयारी करने को कहा है.

पश्चिम बंगाल और केरल में आगामी चुनावों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा "कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई एम) कांग्रेस को नहीं हरा सकती, केवल कांग्रेस ही कांग्रेस को हरा सकती है."

कांग्रेस

इमेज स्रोत, Other

इस पर सोशल मीडिया में लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणियां आ रही हैं.

ट्विटर पर रमेश श्रीवत्स कहते हैं, "केरल में केवल कांग्रेस ही कांग्रेस को हरा सकती है. और बाकी जगहों पर ऐसा लगता है कि कांग्रेस ही बाक़ी बचे कांग्रेस को हरा सकती है."

कांग्रेस

इमेज स्रोत, Other

अंशुल सक्सेना कहते हैं, "मैं राहुल गांधी से सहमत हूं हमने 2014 लोकसभा चुनावों में यह देखा कि कांग्रेस के लोगों ने ही कांग्रेस को हरा दिया."

कांग्रेस

इमेज स्रोत, Other

अजीश मोहन लिखते हैं "ठीक कहता हूं, केरल में कांग्रेस के लिए हार केवल राहुल गांधी ही ला सकते हैं."

कांग्रेस

इमेज स्रोत, Other

अघिल नायर इन टिप्पणियों से सहमत नहीं. उनका कहना है "भारत में केवल कांंग्रेस ही धर्मनिरपेक्षता को बचा सकती है."

केरल में इसी साल मार्च-अप्रैल में विधान सभा चुनाव हो सकते हैं. कांग्रेस के नेतृत्व में यूडीएफ चुनावों में उतरेगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)