अनुपम खेर ने शशि थरूर को क्यों कहा 'चमचा'

इमेज स्रोत, AnupamPkher
शनिवार को ट्विटर पर अभिनेता अनुपम खेर ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को 'कांग्रेसी चमचे' की तरह व्यवहार न करने की सलाह दे डाली.
दरअसल शुक्रवार को एक टीवी चैनल को दिए गए बयान में अनुपम खेर ने कहा था कि उन्हें ख़ुद को हिंदू बताते हुए डर लगता है.
इसके जबाव में शशि थरूर ने अनुपम खेर को टैग करते हुए ट्वीट किया था, "कम ऑन अनुपम. मैं हर समय ये कहता हूँ कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है. बस संघी हिंदू नहीं हूँ."
इसके जवाब में अनुपम खेर ने लिखा, "कम ऑन शशि, कभीं नहीं सोचा था कि तुम ट्रॉल या कांग्रेसी चमचे की तरह मेरे बयान का ग़लत मतलब निकालोगे."

इमेज स्रोत, twitter
अनुपम के इस ट्वीट का जबाव शशि थरूर ने कुछ यूं दिया, " जब आपके पास तर्क नहीं रहते तब आप सिर्फ़ गाली का ही इस्तेमाल करते हैं. मुझे कांग्रेस का सांसद होने पर गर्व है और मैं किसी की बेइज़्ज़ती नहीं करता."
अनुपम खेर ने शशि थरूर के इस जबाव का जबाव देते हुए ट्वीट किया, "ये दुखद है कि तुम भूल गए कि बहस में हिंदू और संघी हिंदू को पहले तुम ही लाए थे. तुम इसका भी वर्गीकरण करना चाहते हो क्या?"
अनुपम खेर को इस साल पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की टिप्पणियां आई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












