अमित शाह निर्विरोध भाजपा अध्यक्ष चुने गए

मोदी और अमित शाह

इमेज स्रोत, Reuters

अमित शाह को दोबारा भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया है. अमित शाह 2019 तक पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे.

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में अमित शाह के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान किया गया.

51 वर्षीय अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद क़रीबी माना जाता है.

अमित शाह 2014 में भाजपा के अध्यक्ष बने थे. उन्होंने तत्कालीन अध्यक्ष राजनाथ सिंह के कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद पार्टी का अध्यक्ष पद संभाला था.

अमित शाह अभी तक राजनाथ के बचे हुए कार्यकाल में अध्यक्ष पद संभाल रहे थे.

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, “पार्टी ने आज अमित शाह को दूसरे कार्यकाल के लिए भाजपा अध्यक्ष चुन लिया गया है.”

गृह मंत्री राजनाथ ने ट्वीट किया, “मुझे विश्वास है कि भाजपा अमित शाह के नेतृत्व में आगे बढ़ती रहेगी और सफलता की नई ऊँचाइयां छुएगी.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>