अफ़ज़ल गुरू के बेटे ने कामयाबी का परचम लहराया

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय संसद पर हमले की साज़िश के दोषी अफ़ज़ल गुरू के बेटे ग़ालिब गुरू ने दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ग़ालिब गुरू ने जम्मू कश्मीर बोर्ड की परीक्षा में 500 में से 474 अंक हासिल किए हैं.
रविवार रात घोषित किए गए परीक्षा नतीजों के अनुसार ग़ालिब गुरू को सभी पांच विषयों में ए-1 ग्रेड मिली है.
ग़ालिब के पिता अफ़ज़ल गुरू को संसद हमले का दोषी पाया गया था जिसके लिए उन्हें 9 फरवरी 2013 को मौत की सज़ा दी गई थी.
भारतीय संसद पर चरमपंथियों ने 13 दिसंबर 2001 को हमला किया था.
सोशल मीडिया पर इस बात की सराहना की जा रही है कि ग़ालिब गुरू ने मुश्किल हालात के बावजूद मन लगाकर पढ़ाई की और अच्छे नंबर हासिल किए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








