सीपीआई नेता एबी बर्धन नहीं रहे

एबी बर्धन, भाकपा नेता

इमेज स्रोत, PTI

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता एबी बर्धन नहीं रहे.

सीपीआई के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान ने बीबीसी से बातचीत में उनके निधन की पुष्टि की.

दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में बर्धन ने आखिरी सांस ली. वे 92 साल के थे और उन्हें सात दिसंबर को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने बर्धन को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है, "लाल सलाम, कॉमरेड बर्धन. आपकी बुद्धिमत्ता, अनुभव और मार्गदर्शन याद आएगा कॉमरेड. भारतीय क्रांति को आगे ले जाने का संकल्प लेते हैं."

वे ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस से काफ़ी लंबे समय तक जुड़े रहे और इसके अध्यक्ष भी बने.

अर्धेंदु भूषण बर्धन पहली बार 1957 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र से चुने गए.

साल 1996 में इंद्रजीत गुप्ता के केंद्रीय गृह मंत्री बनने बाद बर्धन पार्टी के महासचिव बने और 2012 तक इस पद पर रहे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>