अब क्या कहेंगे गिरिराज और विजयवर्गीय?

इमेज स्रोत, MEA TWITTER
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं हो रही हैं.
मोदी के इस क़दम के समर्थन और विरोध के साथ-साथ लोग जमकर चटखारे भी ले रहे हैं.
'द हिंदू' अख़बार के पूर्व एडिटर इन चीफ़ एन राम ने ट्वीट किया, "नरेंद्र मोदी का अच्छा क़दम. उम्मीद करते हैं कि इस पर पाकिस्तान की ओर से भी बढ़िया प्रतिक्रिया मिलेगी."

इमेज स्रोत, MEA TWITTER
अमित पंडित ने फ़ेसबुक पर लिखा, "मोदी जी, फ़िल्म बॉर्डर की स्टाइल में सुबह का नाश्ता काबुल में करेंगे, दोपहर का खाना लाहौर में और रात का दिल्ली में."
आईकेबी नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "नवाज़ शरीफ़ ने नरेंद्र मोदी से वो हैंडपंप मांगा जिसे फ़िल्म गदर में सनी देओल ने उखाड़ लिया था."
पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट किया, "नरेंद्र मोदी जी का सराहनीय क़दम. लेकिन मैं सोच रहा हूं कि अगर मनमोहन सिंह ने लाहौर जाकर बिरयानी खाने का फ़ैसला किया होता तो कुछ लोग कैसे रिएक्ट करते."

इमेज स्रोत, MEA TWITTER
पत्रकार माधवन नारायणन ने ट्वीट किया, "मोदी की पाकिस्तान यात्रा को वाजपेयी की पाकिस्तान यात्रा ये तुलना वैसा ही है जैसे दिलवाले की तुलना दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से करना है."
पत्रकार टीएस सुधीर ने ट्वीट किया, "ये देखना दिलचस्प होगा कि गिरिराज सिंह, कैलाश विजयवर्गीय और बात-बात पर लोगों को पाकिस्तान भेजने का नारा देने वाले तमाम बीजेपी ब्रिगेड आज मोदी की पाकिस्तान यात्रा पर क्या कहती है."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












