इस साल की सबसे चर्चित हस्ती गाय

इमेज स्रोत, india

सर्च इंजन याहू द्वारा भारत के लिए जारी की गई 'ईयर इन रिव्यू' सूची में गाय ने 'पर्सनैलिटी ऑफ़ द ईयर' की दौड़ में कई हाई प्रोफ़ाइल शख़्सियतों को पीछे छोड़ दिया है.

पीटीआई के मुताबिक़, याहू इंडिया ने अपने बयान में कहा है, "इस साल महाराष्ट्र में गोमांस की बिक्री पर बैन के बाद सोशल मीडिया और इंटरनेट पर गाय और बीफ़ की चर्चा होनी शुरू हुई. उसके बाद दिल्ली से सटे दादरी में एक शख़्स की गोमांस खाने की अफ़वाह के बाद हुई हत्या से गाय इंटरनेट पर टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक में से एक बन गया."

STY41644326बीफ़, असहिष्णुता जैसे शब्दों का कैसे चढ़ा ग्राफ़?बीफ़, असहिष्णुता जैसे शब्दों का कैसे चढ़ा ग्राफ़?क्या आपने भी महसूस किया है कि बीते कुछ महीनों से ये शब्द ज़्यादा दिख रहे हैं.2015-12-07T22:14:07+05:302015-12-11T15:38:48+05:302015-12-11T15:38:48+05:302015-12-11T16:46:39+05:30PUBLISHEDhitopcat2

'ईयर इन रिव्यू' में साल की शीर्ष घटनाओं और ट्रेंडिंग पैटर्न की समीक्षा की जाती है.

सलमान ख़ान

याहू इंडिया के मुताबिक़, सलमान ख़ान साल 2015 की सबसे ज़्यादा सर्च की गई मेल सेलेब्रिटी हैं जबकि महिला सेलेब्रिटीज़ में सनी लियोनी को सबसे ज़्यादा सर्च किया गया.

नरेंद्र मोदी सबसे ज़्यादा सर्च की गई राजनीतिक हस्ती हैं. उनके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नंबर आता है.

नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, AFP

महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज़्यादा सर्च की गई खेल हस्ती हैं.

सबसे ज़्यादा बार सर्च की गई न्यूज़ में इस्लामिक स्टेट से संबंधित ख़बरें हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की मौत से संबंधित समाचार हैं.

याहू के अनुसार, ''यह रिव्यू इस सर्च इंजन पर टॉपिक सर्च करने की यूज़र्स की आदतों और उनके द्वारा पढ़ी जाने वाली और साझा की जाने वाली सामग्री के आधार पर तैयार किया गया है.''

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>