उपचुनावः भाजपा 3 तो कांग्रेस 2 पर जीती

इमेज स्रोत, PIB
दो लोकसभा सीटों एवं पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं.
शनिवार को हुए उपचुनाव में तेलंगाना में वारंगल लोकसभा सीट, मणिपुर की दो, मिजोरम तथा मेघालय की एक-एक विधानसभा सीटों और मध्य प्रदेश की रतलाम संसदीय क्षेत्र व देवास विधानसभा क्षेत्र की एक-एक सीटों के लिए वोट डाले गए थे.
मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है तो वहीं देवास विधानसभा सीट भाजपा की झोली में गई.
रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की निर्मला भूरिया को 88,877 मतों के अंतर से पराजित किया.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल को 535781 मत मिले, जबकि भाजपा की निर्मला को 446904 मत मिले.

इमेज स्रोत,
झाबुआ-रतलाम सीट इसी साल जून में यहां के सांसद दिलीप सिंह के निधन के बाद ख़ाली हुई थी. दिलीप सिंह बीजेपी से सांसद थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
तो देवास विधानसभा सीट पर भाजपा की गायत्री देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 28000 वोटों से मात दी. यहां मुख्य मुक़ाबला गायत्री राजे पवार और कांग्रेस के जयप्रकाश शास्त्री के बीच था.
तेलंगाना की वारंगल लोकसभा सीट पर तेलंगाना राष्ट्रीय समिति यानी टीआरएस के दयाकर पशुनूरी को जीत मिली.

इमेज स्रोत, AP
यहां मुख्य मुक़ाबला टीआरएस के पी. दयाकर, कांग्रेस के एस. सत्यनारायणन, भाजपा-तेदेपा के पी. देवैया और वाईएसआरसीपी के एन. सूर्यप्रकाश के बीच था.
पूर्वोतर राज्य मणिपुर से भाजपा के लिए राहत की ख़बर है. भाजपा ने कांग्रेस को हरा कर वहां की दोनों विधानसभा सीटें थांगमेबंद व थोंगजू, जीत ली हैं.
वहीं मिजोरम की ऐजवाल नार्थ-3 सीट पर कांग्रेस ने क़ब्ज़ा जमा लिया है. मेघालय में एचएसपीडीपी की जीत हुई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लि</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












