24 और फ़िल्मकारों ने अवार्ड लौटाए

भारत में कथित बढ़ती असहनशीलता और पुणे फ़िल्म संस्थान के हड़ताल कर रहे छात्रों के समर्थन में 24 और फ़िल्मकारों ने अपने पुरस्कार वापिस कर दिए हैं.
इससे पहले मशहूर बुद्धिजीवी अरुंधति राय ने भी पुरस्कार लौटाने की घोषणा की थी.
गुरूवार को मुंबई प्रेस क्लब में फ़िल्म संस्थान द्वारा आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में इन फ़िल्मकारों ने कहा कि बढ़ती धार्मिक असहनशीलता पर सरकार के रवैए के विरोध में उन्होंने ये फ़ैसला लिया है.

इमेज स्रोत, Facebook
फ़िल्मकारों ने ये भी कहा कि पुणे फ़िल्म संस्थान के हड़ताल कर रहे छात्रों के समर्थन में जब कुछ फ़िल्मकारों ने पुरस्कार लौटाए थे तो सरकार का रवैया उनके ख़िलाफ़ ही रहा.
पुरस्कार लौटाने वाले फ़िल्मकारों में मशहूर फ़िल्म निर्देशक और निर्माता कुंदन शाह, सईद मिर्ज़ा, संजय काक, प्रदीप किशन, तपन बोस, अनवर जमाल, मधुश्री दत्ता, अमिताभ चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं.
उधर कलाकारों की इस अवार्ड वापसी के जवाब में बीजेपी भी खुल कर सामने आ गई है.

इमेज स्रोत, Mike Thomson
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरूवार को ही दिल्ली में प्रेस कांफ़्रेस कर कहा कि सरकार की छवि को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है.
नायडू ने कहा कि कुछ लोग देश में ग़लत प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा को ख़राब करने का प्रयास कर रहे हैं.
इस मौक़े पर भाजपा ने एक किताब भी रिलीज़ की.
नायडू के अनुसार अवार्ड लौटाने के बाद देश भर में जो चर्चा शुरू हुई है उस पर ये किताब एक दूसरा पक्ष उजागर करती है.
अवार्ड लौटाने वालों के बारे में नायडू ने कहा कि इन लोगों की कोशिश है कि वे सरकार के विकास के एजेंड से ध्यान हटा दें.

इमेज स्रोत, PIB
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन हम चाहते हैं कि जनता को सच का दूसरा पहलू भी पता चले."
इस मौक़े पर वेंकैयानायडू ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी को भी 'राजनीतिक असहनशीलता' के लिए जम कर कोसा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












