हालात बदलते हैं तो तंत्र-मंत्र काम नहीं आता: जेटली

अरुण जेटली

इमेज स्रोत, PTI

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आएंगे.

राजधानी पटना में संवाददाता सम्मेलन में जेटली ने कहा कि बिहार में अभी तक जितना मतदान हुआ है, उसमें बीजेपी को बढ़त मिल रही है.

चुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगियों की भारी बहुमत से जीत की भविष्यवाणी करते हुए जेटली ने कहा कि कई जगहों पर उनके उम्मीदवार एकतरफा जीत दर्ज कराएंगे.

जेटली ने कहा कि मीडिया के लोग कई बार ग़लत अनुमान लगा लेते हैं, लेकिन उस तरह की ख़बरों से चुनाव नहीं जीते जाते हैं.

जदयू नेता नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा, ''हालात बदलते हैं तो तंत्र-मंत्र काम नहीं आता.''

सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें कथित तौर पर नीतीश कुमार एक तांत्रिक के साथ बैठे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>