पूर्व जदयू मंत्री भीम सिंह ने थामा बीजेपी का दामन

इमेज स्रोत, Sonu Kishan
बिहार में जनता दल यूनाइटेड के पू्र्व मंत्री भीम सिंह शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने महागठबंधन में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के हर बड़े नेता को अपने साथ जोड़ने का दावा किया है.
भारतीय जनता पार्टी में भीम सिंह के शामिल होने पर जनता दल यूनाइटेड ने हैरानी जताई है.
जनता दल यूनाइटेड ने बीजेपी को भारतीय जवानों के बारे में भीम सिंह के विवादित बयान की याद भी दिलाई है.
भीम सिंह ने अगस्त 2013 में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री होते हुए एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि सैनिक शहीद होने के लिए ही सेना में भर्ती होते हैं.
हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफ़ी मांग ली थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








