बच्ची से बलात्कार मामले में नाबालिग़ गिरफ़्तार

नांगलोई बलात्कार मामला

इमेज स्रोत, Think Stock

दिल्ली पुलिस ने नांगलोई में नाबालिग़ बच्ची से सामूहिक बलात्कार के मामले में दो किशोरों को गिरफ्तार किया है.

शुक्रवार को सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद ख़ून से लथपथ दो साल की बच्ची पास के पार्क से मिली थी.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किए गए दोनों किशोर 17 साल के बताए जा रहे हैं.

इसके अलावा आनंद विहार में भी नाबालिग से बलात्कार का एक मामला सामने आया था.

केजरीवाल का आरोप

केजरीवाल के ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार और पुलिस पर आरोप लगाया है कि वे बच्चों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहे.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली पुलिस का नियंत्रण दिल्ली सरकार को एक साल के लिए दे दें, अगर स्थिति नियंत्रण में नहीं आई तो वापस ले लें.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>