फ़ेसबुक पर अपशब्द लिखने पर गिरफ़्तारी

इमेज स्रोत, PRO NOIDA

उत्तर प्रदेश पुलिस ने फ़ेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस बारे में अपने विभाग के फ़ेसबुक पन्ने पर इस मामले की जानकारी दी है.

पुलिस के मुताबिक़ इस व्यक्ति का नाम मुस्तकीन है. वो जेवर कस्बे का निवासी है.

मुस्तकिन को गौतम बुद्ध नगर से गिरफ़्तार किया गया है.

पुलिस ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है कि अभियुक्त ने फ़ेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं की फ़ोटों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

पुलिस का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>